नीति आयोग
azadi ka amrit mahotsav

नीति आयोग और एशियाई विकास बैंक के स्वतंत्र मूल्यांकन विभाग (आइईडी) ने ‘ब्रिज ओवर ट्रबल्ड वाटर्स’ शीर्षक से एक पैनल चर्चा का आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 06 MAR 2023 6:03PM by PIB Delhi

नीति आयोग ने एशियाई विकास बैंक के आईईडी के सहयोग से जल सुरक्षा को मजबूत करने और जोखिमों को कम करने के तरीकों पर ‘ब्रिज ओवर ट्रबल्ड वाटर्स’ शीर्षक से एक पैनल चर्चा का आयोजन किया।

सत्र की अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी ने की। पैनल चर्चा का संचालन आईईडी के महानिदेशक श्री इमैनुएल जिमेनेज़ द्वारा किया गया और विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) के महानिदेशक श्री संजय कुमार द्वारा समापन संबोधन दिया गया। ‘जल क्षेत्र में एडीबी के जुड़ाव’ विषय पर आईईडी की हाल ही में प्रकाशित मूल्यांकन रिपोर्ट की प्रमुख बातों पर चर्चा हुई।

***

एमजी/एमएस/एआर/जेके/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1904678) आगंतुक पटल : 425
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , English , Urdu , Telugu