कोयला मंत्रालय
कैप्टिव/वाणिज्यिक खदानों से 100 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन हुआ
इस वित्तीय वर्ष में कैप्टिव/वाणिज्यिक खदानों से होने वाले उत्पादन में 31 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है
मार्च में दो अन्य खदानों में उत्पादन शुरू होगा
Posted On:
03 MAR 2023 4:17PM by PIB Delhi
कोयला मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों (02 मार्च 2023 तक) के अनुसार, विशेष रूप से कैप्टिव/वाणिज्यिक खदानों से भारत का कोयला उत्पादन पहली बार 100 मिलियन टन (एमटी) से अधिक हुआ।
02 मार्च 2023 को कैप्टिव/वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों से कोयले का उत्पादन लगभग 5.09 टन था जो कि अब तक के एक दिन में होने वाले उत्पादन में सर्वाधिक रहा।
वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान फरवरी तक कैप्टिव/वाणिज्यिक कोयला खदानों से उत्पादन में 29.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कोयला मंत्रालय को पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2022-23 में कैप्टिव/वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों से 112 मिलियन टन से अधिक उत्पादन करने की उम्मीद है।
चार नई कोयला खदानों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्पादन शुरू कर दिया है और दो अन्य कोयला खदानों में इसी महीने उत्पादन शुरू हो जाएगा।
****
एमजी/एमएस/एआर/एसके/वाईबी
(Release ID: 1903996)
Visitor Counter : 164