सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएचएआई ने 75 वेसाइड सुविधाओं के विकास के लिए बोलियां आमंत्रित की


2025 तक 600 से अधिक वेसाइड सुविधाओं  को विकसित करने की योजना

प्रविष्टि तिथि: 02 MAR 2023 6:53PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) वित्त वर्ष 2024-25 तक राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 600 से अधिक स्थानों पर वेसाइड सुविधाएं विकसित करेगा। वर्तमान और आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के प्रत्येक 40-60 किमी पर सड़क के किनारे सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

सुविधाओं में यात्रियों के लिए फ्यूल स्टेशन, इलेक्ट्रिक चार्जिंग सुविधाएं, फूड कोर्ट, खुदरा दुकानें, बैंक एटीएम, चिल्ड्रन प्ले एरिया, मेडिकल क्लिनिक, चाइल्डकेयर रूम, शॉवर सुविधा के साथ शौचालय, वाहन मरम्मत सुविधा, चालक छात्रावास और स्थानीय हस्तशिल्प आदि को बढ़ावा देने के लिए विलेज हाट जैसी कई सुविधाएं शामिल होंगी।

एनएचएआई ने पहले ही विकास के लिए 160 सड़क किनारे सुविधाओं का आवंटन कर दिया है, जिनमें से लगभग 150 को पिछले दो वर्षों में आवंटित किया गया है। अगले वित्तीय वर्ष में अन्य 150 सड़क किनारे सुविधाओं को प्रदान करने की योजना है, जिसमें अमृतसर-बठिंडा-जामनगर कॉरिडोर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे जैसे ग्रीनफील्ड कॉरिडोर शामिल हैं। वर्तमान में, कई ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड कॉरिडोर में 75 वेसाइड सुविधाएं www.etenders.gov.in पर बिडिंग के लिए खुली हैं। ये साइटें आठ राज्यों में फैली हुई हैं, जिनमें राजस्थान में 27, मध्य प्रदेश में 18, जम्मू-कश्मीर में 9 और हिमाचल प्रदेश में 3 शामिल हैं।

सड़क के किनारे की ये सुविधाएं न केवल यात्रियों के लिए राजमार्ग यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने में मदद करेंगी बल्कि राजमार्ग से गुजरने वालों को आराम और जलपान के लिए पर्याप्त सुविधाएं भी प्रदान करेंगी।

*****

 

एमजी/एमएस/एआर/पीके


(रिलीज़ आईडी: 1903799) आगंतुक पटल : 400
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi