रक्षा मंत्रालय

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीद (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के अंतर्गत 3,100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के लिए एलएंडटी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

Posted On: 01 MAR 2023 6:31PM by PIB Delhi

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'खरीद - भारतीय-आईडीडीएम' (स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) श्रेणी के अंतर्गत 3,108.09 करोड़ रुपये की कुल लागत से तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के अधिग्रहण के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है। इन जहाजों की डिलीवरी 2026 से शुरू होनी प्रस्तावित है।

ऑफिसर कैडेट्स, जिनमें महिला कैडेट भी शामिल हैं, उनके बुनियादी प्रशिक्षण के बाद ये जहाज समुद्र में उन्हें ट्रेनिंग देने के काम आएंगे ताकि भारतीय नौसेना की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से ये पोत मित्र देशों के कैडेटों को प्रशिक्षण भी देंगे। इन जहाजों को लोगों के बचाव कार्यों और मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) के लिए भी तैनात किया जा सकता है।

इन जहाजों को चेन्नई के कट्टुपल्ली में एलएंडटी के शिपयार्ड में स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया जाएगा। ये परियोजना साढ़े चार साल की अवधि में 22.5 लाख मानव-दिवस का रोजगार सृजित करेगी। ये एमएसएमई सहित भारतीय जहाज निर्माण और संबद्ध उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी। स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त अधिकांश उपकरणों और प्रणालियों के साथ, ये पोत सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के अनुरूप 'आत्मनिर्भर भारत' के भी गौरवशाली ध्वजवाहक होंगे।

 

****

 

डीएस/एमजी/एमएस/एआर/एसकेजे/जीबी/डीके-



(Release ID: 1903476) Visitor Counter : 279