वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

जी20 के वित्त मंत्रियों एवं केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक का अध्यक्षीय सारांश और परिणामी दस्तावेज

Posted On: 25 FEB 2023 6:07PM by PIB Delhi

जी20 के वित्त मत्रियों एवं केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक और वित्त एवं केन्द्रीय बैंक के प्रतिनिधियों (एफसीबीडी) की दूसरी बैठक 22-25 फरवरी, 2023 के दौरान बेंगलुरु में आयोजित की गई।

कृपया बेंगलुरू में आयोजित जी20 के एफएमसीबीजी के अध्यक्षीय सारांश और परिणामी दस्तावेज के लिए नीचे दिए गए लिंक को देखें। जी20 के एफएमसीबीजी का अध्यक्षीय सारांश और परिणामी दस्तावेज भारत की अध्यक्षता में जी20 देशों की वैश्विक ऋण संकट, एमडीबी सुधारों, जलवायु वित्त, क्रिप्टो के संदर्भ में वैश्विक दृष्टिकोण, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, वित्तीय समावेशन, भविष्य के शहरों के वित्तपोषण और कराधान से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

लिंक: जी20 के एफएमसीबीजी का अध्यक्षीय सारांश और परिणामी दस्तावेज

****

 

एमजी / एमएस / एआर / आर / डीए
 



(Release ID: 1902414) Visitor Counter : 194


Read this release in: English , Marathi , Telugu , Kannada