नीति आयोग

नीति आयोग ने अपने सीईओ के रूप में बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम का स्वागत किया

Posted On: 25 FEB 2023 6:40PM by PIB Delhi

श्री बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने आज नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

1987 बैच (छत्तीसगढ़ कैडर) के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, श्री सुब्रह्मण्यम ने पिछले तीन दशकों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन किया है तथा वे विश्व बैंक में भी महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं। वे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में सचिव, जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार के प्रधान सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय के पदों पर रहे हैं।

भारत सरकार के सार्वजनिक नीति थिंक टैंक का कार्यभार संभालने के अवसर पर, श्री सुब्रह्मण्यम ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मुझ पर जताए गए विश्वास और जिम्मेदारी से मैं अभिभूत हूं और मैं अपनी ओर से उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

 

****

 

एमजी / एमएस / एआर / जेके/डीके-



(Release ID: 1902390) Visitor Counter : 10990


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu