शिक्षा मंत्रालय
प्रधानमंत्री 25 फरवरी, 2023 को 'कौशल और शिक्षा के माध्यम से युवा शक्ति के उपयोग' पर बजट पश्चात वेबिनार को संबोधित करेंगे
यह बजटीय घोषणाओं के कार्यान्वयन के लिए विचारों को जानने के लिए सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 12 पोस्ट-बजट वेबिनार का एक हिस्सा है
वेबिनार में 6 महत्वपूर्ण सत्र होंगे जिसमें कौशल और शिक्षा क्षेत्र की बजट घोषणाएं, कार्यान्वयन पर सुझाव और भविष्य का मार्ग शामिल होगा
Posted On:
24 FEB 2023 8:59PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी, 2023 को सुबह 10 बजे 'कौशल और शिक्षा के माध्यम से युवा शक्ति का उपयोग' विषय पर बजट पश्चात के वेबिनार को संबोधित करेंगे। यह केंद्रीय बजट में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचारों और सुझावों को जानने के लिए सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की श्रृंखला का एक हिस्सा है। केंद्रीय बजट सात प्राथमिकताओं को अपनाता है जो एक दूसरे की पूरक हैं और अमृतकाल के माध्यम से हमारा मार्गदर्शन करने वाले 'सप्तऋषि' के रूप में कार्य करती हैं। समावेशी विकास सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है, जिसमें शिक्षा और कौशल विकास शामिल है।
वेबिनार में कौशल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों को कवर करने वाले छह महत्वपूर्ण सत्र होंगे। केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों के मंत्रियों और सचिवों के अलावा, राज्य सरकारों के शिक्षा और कौशल विभागों से कई हितधारक, उद्योगों के प्रतिनिधि, विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्र, शिक्षक और संकाय, शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, कौशल विकास निकाय, क्षेत्र कौशल परिषद, आईटीआई, फिक्की, सीआईआई, नैसकॉम आदि जैसे निकाय इन वेबिनारों में भाग लेंगे और बजटीय घोषणाओं के बेहतर कार्यान्वयन के लिए सुझावों के माध्यम से अपना योगदान देंगे।
इन विषय केन्द्रित महत्वपूर्ण सत्रों के विषय प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म, स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम और बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी और शिक्षक प्रशिक्षण हैं।
कार्यक्रम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://www.youtube.com/watch?v=k-Gh0Klm-1s
***
एमजी/एमएस/एआर/एसएस/एजे
(Release ID: 1902226)
Visitor Counter : 205