विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनटीपीसी को एसएंडपी प्लैट्स द्वारा विश्व स्तर पर शीर्ष स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों और ऊर्जा व्यापारियों के रूप में स्थान दिया गया

Posted On: 23 FEB 2023 3:20PM by PIB Delhi

 

वर्तमान में भारत के कुल विद्युत उत्पादन में एनटीपीसी का योगदान 24 प्रतिशत है

एनटीपीसी का लक्ष्य 2023 तक कंपनी के पोर्टफोलियो का लगभग 50 प्रतिशत पूरा करने के लिए गैर-जीवाश्म ईधन आधारित क्षमता है

 

देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को एसएंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग-2022 में वैश्विक स्तर पर शीर्ष (नंबर-1) स्वतंत्र विद्युत उत्पादक और ऊर्जा व्यापारी का स्थान दिया गया है। ये रैंकिंग चार प्रमुख मेट्रिक्स- परिसंपत्ति मूल्य, राजस्व, लाभ और निवेश से प्राप्ति पर आधारित हैं।

एनटीपीसी केवल भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक है; यह भारत की आर्थिक वृद्धि और विकास को बनाए रखने वाले प्रमुख स्तंभों में एक है। स्थापित क्षमता में 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ, एनटीपीसी वर्तमान में भारत में उत्पादित कुल बिजली में 24 प्रतिशत का योगदान करती है। एनटीपीसी का लक्ष्य हमेशा की तरह किफायती, कुशल और पारिस्थितिक रूप से टिकाऊ विद्युत प्रदान करना रहा है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए एनटीपीसी गैस, पवन, सौर, और कोयला सहित विविध ऊर्जा मिश्रण प्रदान करती है।

एनटीपीसी ने 2023 तक कंपनी के पोर्टफोलियो का लगभग 50 प्रतिशत पूरा करने के लिए गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित क्षमता का लक्ष्य रख रहा है, जिसमें 60 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता और 130 गीगावाट का कुल पोर्टफोलियो शामिल है। स्वच्छ और हरित स्रोतों से दक्षता और ऊर्जा उत्पादन के मामले में कंपनी भारत के ऊर्जा संक्रमण का नेतृत्व करती है। इसने नेट एनर्जी जीरो प्रयास के लिए नीति आयोग के साथ मिलकर काम किया है।

***

एमजी/एमएस/एआर/एजी/सीएस


(Release ID: 1901734) Visitor Counter : 318


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi