सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राव इंद्रजीत सिंह, राज्य मंत्री, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एमपीलैड्स, 2023 के संशोधित दिशानिर्देश जारी किए और एमपीलैड्स के तहत संशोधित निधि प्रवाह प्रक्रिया के लिए नया वेब पोर्टल भी लॉन्च किया

प्रविष्टि तिथि: 22 FEB 2023 5:51PM by PIB Delhi

राव इंद्रजीत सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (मॉसपी) ने 22 फरवरी 2023 को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड्स)-2023 पर संशोधित दिशानिर्देश-2023 जारी किए। माननीय मंत्री ने एमपीलैड्स के तहत संशोधित निधि प्रवाह प्रक्रिया के कार्यान्वयन के लिए नया वेब-पोर्टल भी लॉन्च किया। एमपीलैड्स के संशोधित दिशानिर्देश-2023 तथा वेब-पोर्टल दिनांक 01-04-2023 से परिचालन में आएंगे।

 एमपीलैड योजना का उद्देश्य माननीय संसद सदस्यों (सांसदों) को स्थानीय स्तर पर अनुभव की गयी आवश्यकताओं के आधार पर, टिकाऊ सामुदायिक परिसंपत्तियों के निर्माण पर बल देने के साथ विकासात्मक प्रकृति के कार्यों की सिफारिश करने में सक्षम बनाना है। संशोधित दिशानिर्देशों का उद्देश्य योजना के दायरे को व्यापक बनाना है ताकि माननीय सांसद समाज की बदलती जरूरतों के अनुसार विकासात्मक कार्यों की सिफारिश करने, साथ ही  एमपीलैड योजना के कामकाज, कार्यान्वयन और निगरानी में सुधार पर बल देने में सक्षम हो सकें ।

संशोधित दिशानिर्देशों के तहत निधि प्रवाह की पूरी प्रक्रिया वेब पोर्टल के माध्यम से संचालित होगी, जो वास्तविक समय में निगरानी, प्रणाली में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही, और एमपीलैड योजना की बेहतर दक्षता और प्रभावशीलता की सुविधा प्रदान करेगी।

 संशोधित एमपीलैड्स दिशानिर्देशों और वेब-पोर्टल के लॉन्च के बाद कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में 22 फरवरी 2023 से 23 फरवरी 2023 के दौरान, मॉसपी द्वारा दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला और वेब पोर्टल की भूमिका-आधारित विशेषताओं का लाइव प्रदर्शन किया गया।

***

DS/VJ


(रिलीज़ आईडी: 1901487) आगंतुक पटल : 675
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu