वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
सरकार ने फसल सीजन 2022-23 के लिए कर्नाटक में नीलामी प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत उत्पादकों द्वारा उत्पादित अधिशेष तंबाकू और गैर-पंजीकृत उत्पादकों द्वारा उत्पादित अनधिकृत तंबाकू की बिक्री की अनुमति दी
प्रविष्टि तिथि:
18 FEB 2023 1:33PM by PIB Delhi
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 2022-2023 कर्नाटक फसल सीजन के दौरान कम उत्पादन को देखते हुए पंजीकृत उत्पादकों द्वारा उत्पादित अधिशेष धुआंकश उपचारित वर्जीनिया तंबाकू और गैर-पंजीकृत उत्पादकों द्वारा उत्पादित अनधिकृत धुआंकश उपचारित वर्जीनिया तंबाकू की बिक्री की अनुमति देने पर विचार किया है।
कर्नाटक में, इस फसल सीजन के दौरान, 40,207 किसानों ने 60,782 हेक्टेयर क्षेत्र में एफसीवी तंबाकू की खेती की। जून और जुलाई 2022 के महीनों के दौरान निरंतर बारिश के कारण तम्बाकू बोर्ड द्वारा निर्धारित 100.00 मिलियन किलोग्राम के फसल आकार के मुकाबले कर्नाटक में एफसीवी तंबाकू का कुल उत्पादन 59.78 मिलियन किलोग्राम रहा।
अधिशेष एफसीवी तम्बाकू की बिक्री पर कोई आर्थिक दंड नहीं लगाने के निर्णय से कर्नाटक के किसानों को इस फसल सीजन में कम उत्पादन के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने में बहुत लाभ होगा। यह सोच एफसीवी तम्बाकू किसानों को कम उत्पादन और कम आय के कारण हुई उनकी वित्तीय दुर्दशा से उबरने में प्राथमिक सहायता करेगी और उत्पादकों को उनकी आजीविका जारी रखने में बहुत सहायता करेगी।
****
एमजी/एएम/एसकेजे/एसके
(रिलीज़ आईडी: 1900353)
आगंतुक पटल : 336