कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मिजोरम के आइजोल में ‘अमृत काल में वित्तीय साक्षरता- निवेशकों को सशक्त बनाना’ की विषयवस्तु पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

Posted On: 15 FEB 2023 4:38PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001A3RX.jpg

कारपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) पर्यटन विभाग की सहभागिता में ‘अमृत काल में वित्तीय साक्षरता- निवेशकों को सशक्त बनाना’ की विषयवस्तु पर कल मिजोरम के आइजोल स्थित वनापा हॉल में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगा।

इस सम्मेलन का उद्घाटन मिजोरम सरकार के आईएंडसीटी, पर्यटन खेल और युवा सेवा मंत्री श्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे करेंगे। वहीं, मिजोरम सरकार की मुख्य सचिव डॉ. रेणु शर्मा इस समारोह की गरिमा बढ़ाएंगी और डीजीपी श्री देवेश चंद्र श्रीवास्तव इसके सम्मानित अतिथि होंगे। इनके अलावा कारपोरेट कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव व आईईपीएफए की सीईओ श्रीमती अनिता शाह अकिल्ला, मिजोरम पर्यटन की प्रधान सचिव श्रीमती मनीषा सक्सेना, आईईपीएफए के सदस्य श्री गोपाल वी कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे।

इस सम्मेलन में भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) की सहभागिता में आईईपीएफ प्राधिकरण की पहल- निवेशक दीदी और सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी-ई शासन) के सहयोग से आईईपीएफ प्राधिकरण की पहल- मिजोरम में निवेशक जागरूकता वाहन (निवेशक सारथी) को शुरू किया जाएगा। इसके अलावा मिजोरम में 75 प्रतिष्ठित निवेशक जागरूकता कार्यक्रम (आईएपी) की भी शुरुआत की जाएगी।

          https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002Q12U.jpg

वहीं, इस सम्मेलन के दौरान वित्तीय साक्षरता और निवेशक जागरूकता पर आधारित विभिन्न तकनीकी सत्र और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के दौरान वित्तीय कल्याण के महत्वपूर्ण संदेशों को प्रदर्शित करने वाली एक बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों के लगभग 800 से 1,000 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इनमें मिजोरम के कॉलेज छात्र, पेशेवर, विशेषज्ञ, स्वयं सहायता समूह, कारीगर, पर्यटक संचालक और अन्य नागरिक हैं।

आईईपीएफ प्राधिकरण के बारे में

आईईपीएफ प्राधिकरण की स्थापना कंपनी अधिनियम- 2013 की धारा 125 की उप-धारा (5) के तहत निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देने और आईईपीएफ निधि के प्रशासन के उद्देश्य से की गई है। इसने बड़े पैमाने पर जनता के बीच निवेशक शिक्षा की गति को तेज करने के लिए गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शुरू की है।

****

एमजी/एएम/एचकेपी


(Release ID: 1899741) Visitor Counter : 194