राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय

जिम्मेदार साइबर आदतों को बढ़ावा देने के लिए क्वाड सहयोग

Posted On: 08 FEB 2023 2:29PM by PIB Delhi

क्वाड देशों में साइबर सुरक्षा में सुधार के लिए क्वाड राष्ट्र एक सार्वजनिक अभियान - क्वाड साइबर चैलेंज – की शुरुआत कर रहे हैं। भारत-प्रशांत क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों से इंटरनेट-उपयोगकर्ताओं को इस साइबर चैलेंज (https://www.cyberchallenge.tech/) में शामिल होने तथा सुरक्षित और जिम्मेदार साइबर आदतों का अभ्यास करने का संकल्प लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। यह साइबर चैलेंज, व्यक्तियों और समुदायों की साइबर सुरक्षा जागरूकता और कार्रवाई को मजबूत करने से सम्बंधित निरंतर चल रहे क्वाड प्रयासों को दर्शाता है, ताकि सभी जगह अर्थव्यवस्थाओं और उपयोगकर्ताओं को लाभान्वित करने के क्रम में एक अधिक सुरक्षित और सहनीय साइबर इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया जा सके।

दुनिया भर में इंटरनेट-उपयोगकर्ता साइबर अपराध और अन्य दुर्भावनापूर्ण साइबर खतरों के निशाने पर होते हैं, जिनके कारण हर साल खरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है और संवेदनशील, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। सरल निवारक उपायों के जरिये कई साइबर हमलों से बचा जा सकता है। साथ में, इंटरनेट उपयोगकर्ता और सेवा-प्रदाता साइबर सुरक्षा और साइबर संरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार के लिए विभिन्न छोटे कदम उठा सकते हैं। इन चरणों में नियमित रूप से सिक्यूरिटी अपडेट करना, बहु-कारक प्रमाणीकरण के माध्यम से विस्तारित जांच को सक्षम करना, मजबूत और नियमित रूप से बदलते पासवर्ड का उपयोग करना और फ़िशिंग जैसे सामान्य ऑनलाइन घोटालों की पहचान करना शामिल है।

साइबर चैलेंज सभी उपयोगकर्ताओं – निगमों, शिक्षा संस्थानों, छोटे व्यवसायों से लेकर स्कूल-छात्रों, बुजुर्गों तक आम लोगों के लिए प्राथमिक साइबर सुरक्षा सूचना और प्रशिक्षण जैसे संसाधन प्रदान करती है। 10 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान इन कार्यक्रमों की समाप्ति होगी। क्वाड सहयोगी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि ऑनलाइन और स्मार्ट उपकरणों का उपयोग करते हुए सूचना-आधारित निर्णय लेने के लिए आवश्यक संसाधनों तक सभी की पहुंच हो। इस बारे में जानकारी प्राप्त करें कि आप और आपका संगठन अधिक संरक्षित, सुरक्षित और सहनीय साइबर स्पेस को बढ़ावा देने के लिए क्या कर सकते हैं ताकि राष्ट्रों को साइबर खतरों से सामूहिक रूप में बेहतर ढंग से बचाया जा सके।

भारत में, इस कार्य का समन्वय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के साथ राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक के कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।

****

एमजी / एएम / जेके / डीए



(Release ID: 1897468) Visitor Counter : 392


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu