सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने कतर के परिवहन मंत्री श्री जासिम बिन सैफ अल सुलायती से मुलाकात की

Posted On: 07 FEB 2023 8:10PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में कतर के परिवहन मंत्री श्री जासिम बिन सैफ अल सुलायती की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

इस बैठक में सतत परिवहन ढांचे के विकास से संबंधित क्षेत्रों और क्षमता निर्माण को लेकर विचारों एवं मतों का आदान-प्रदान किया गया। इसके साथ ही सतत वैकल्पिक स्वच्छ एवं हरित ईंधन, विद्युत गतिशीलता में प्रौद्योगिकी साझा करने और यात्री एवं माल की आवाजाही के लिए नई पारगमन प्रौद्योगिकियों के विकास पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक ने परिवहन और रसद के क्षेत्र में समकालीन चुनौतियों के प्रभावी समाधान के लिए कतर के साथ भारत की निरंतर साझेदारी एवं सहयोग को मजबूत करने का मार्ग भी प्रशस्त किया।

 

एसजी/एएम/एए/एजे



(Release ID: 1897189) Visitor Counter : 304


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi