इस्‍पात मंत्रालय

भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया


कच्चे इस्पात का उत्पादन पिछले सर्वाधिक उत्पादन की तुलना में प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है

Posted On: 03 FEB 2023 12:31PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय के तहत एक महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू), भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया है। जनवरी 2023 के दौरान कच्चे इस्पात का उत्पादन 1.72 मिलियन टन हुआ, जो अब तक का सर्वाधिक मासिक कार्य प्रदर्शन है। यह मार्च 2022 में अर्जित पिछले सर्वाधिक उत्पादन की तुलना में एक प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है। सेल ने इसी महीने के दौरान हॉट मेटल और बिक्री योग्य इस्पात का क्रमशः 1.8 मीट्रिक टन और 1.61 मीट्रिक टन उत्पाद किया है, जो अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन है। यह मार्च 2022 में दर्ज किए गए पिछले सर्वाधिक उत्पादन की तुलना में कहीं अधिक है।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/ओपी



(Release ID: 1895970) Visitor Counter : 417