सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने समृद्ध और समावेशी भारत की परिकल्पना के रूप में अमृत काल के पहले बजट की सराहना की, जिसमें विकास का लाभ सभी वर्गों और नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं, किसानों, ओबीसी, एससी व एसटी तक पहुंचेगा


श्री गडकरी ने कहा कि देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला यह बजट भारत को नए युग के बुनियादी ढांचे से समृद्ध करेगा, आयात में कमी लाएगा और भविष्‍योन्‍मुखी दृष्टिकोण के साथ हमारे ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करेगा

प्रविष्टि तिथि: 01 FEB 2023 2:37PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अमृत काल का पहला बजट एक समृद्ध और समावेशी भारत की परिकल्पना करता है, जिसमें विकास का लाभ सभी वर्गों और नागरिकों, विशेषकर हमारे युवाओं, महिलाओं, किसानों, ओबीसी, एससी और एसटी तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला यह बजट भारत को नए युग के बुनियादी ढांचे से समृद्ध करेगा, आयात में कमी लाएगा और भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण के साथ हमारे ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करेगा।

श्री गडकरी ने कहा कि यह बजट 7 प्राथमिकताओं- समावेशी विकास, सुदूर क्षेत्र तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा व निवेश, क्षमता को सामने लाना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्त क्षेत्र को अपनाता है, जो एक दूसरे के पूरक हैं और एक सप्त ऋषि के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि 'सबका साथ, सबका प्रयास' के माध्यम से 'जनभागीदारी' जरूरी है, अमृत काल के लिए हमारी सोच में मजबूत सार्वजनिक वित्त व एक मजबूत वित्तीय क्षेत्र के साथ एक तकनीक-संचालित और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था शामिल है।

श्री गडकरी ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी होकर 1.97 लाख रुपये हो गई है और पिछले 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, जो पहले 10वें पायदान पर थी।

मंत्री महोदय ने कहा कि कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना का निर्माण ओपन सोर्स, ओपन स्टैंडर्ड, पारस्परिक रूप से संचालन किए जाने योग्य जन कल्याण के तौर पर किया जाएगा, जो समावेशी किसान-केंद्रित समाधानों को संभव करेगा और कृषि-उद्योग के साथ-साथ स्टार्ट-अप्स की सहायता करेगा।

श्री गडकरी ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपये व राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़ रुपये के प्रस्ताव और टिकाऊ व ऊर्जा-कुशल भविष्य के लिए वाहन स्क्रैपेज नीति के प्रावधानों को लागू करने के लिए वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया।

****

एमजी/एएम/एचकेपी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1895504) आगंतुक पटल : 737
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi