रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मैसर्स शालीमार वर्क्स लिमिटेड, कोलकाता में सातवीं 250 मेन फेरी क्राफ्ट, "मंजुला" (यार्ड 786) का शुभारंभ

प्रविष्टि तिथि: 23 NOV 2022 6:22PM by PIB Delhi

दिनांक 23 नवंबर 22 को मैसर्स शालीमार वर्क्स लिमिटेड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में श्री बिनोद कुमार, आईएएस, प्रधान सचिव परिवहन, पश्चिम बंगाल द्वारा फेरी क्राफ्ट 'मंजुला' (यार्ड 786) लॉन्च किया गया । इस अवसर पर कमोडोर इंद्रजीत दासगुप्ता, युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक (कोलकाता) भी मौजूद थे। स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख और सहायक उपकरणों/प्रणालियों के साथ यह फेरी क्राफ्ट रक्षा मंत्रालय की "मेक इन इंडिया" पहल का एक गौरवशाली ध्वजवाहक है ।

सात 250 मेन फेरी क्राफ्ट के निर्माण तथा वितरण के लिए भारत सरकार की "आत्मनिर्भर भारत" पहल के अनुरूप मैसर्स शालीमार वर्क्स लिमिटेड, कोलकाता के साथ अनुबंध किया गया था । सात में से छह फेरी क्राफ्ट पहले ही पोर्ट ब्लेयर, विशाखापत्तनम और मुंबई में पहुंचाए जा चुके हैं । ये फेरी क्राफ्ट 25 साल की सर्विस लाइफ के साथ बनाए जा रहे हैं । यह फेरी क्राफ्ट भारतीय नौसेना की अभियानगत और रसद संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति में तेज़ी लाएगा ।

__________________

 


एमजी/एएम/एबी/एजे


(रिलीज़ आईडी: 1893447) आगंतुक पटल : 141
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali