वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
श्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री महामहिम डॉन फैरेल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (इंड-ऑस ईसीटीए) पर चर्चा की
दोनों पक्षों ने इंड-ऑस ईसीटीए के अनुसमर्थन में हुई प्रगति की सराहना की
ऑस्ट्रेलिया के मंत्री ने इंड-ऑस ईसीटीए को जल्द ही अनुमोदित करने की बात की
संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग (जेएमसी) की बैठक अगले वर्ष की शुरुआत में होने की संभावना
प्रविष्टि तिथि:
01 NOV 2022 7:05PM by PIB Delhi
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ऑस्ट्रलिया सरकार के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री महामहिम डॉन फैरेल के साथ एक वर्चुअल बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि इंड-ऑस ईसीटीए का शीघ्र कार्यान्वयन दोनों देशों के लिए सर्वोत्तम है। बैठक का आयोजन भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (इंड-ऑस ईसीटीए) के अनुसमर्थन की स्थिति, इसके शीघ्र कार्यान्वयन तथा एक व्यापक इंड-ऑस ईसीटीए के लिए आगे के मार्ग पर विचार-विमर्श करने के लिए किया गया।
बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने 22 अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षरित इंड-ऑस ईसीटीए के अनुसमर्थन में हुई प्रगति की समीक्षा की और उसकी सराहना की।
ऑस्ट्रेलिया के मंत्री ने कहा कि दोहरे कराधान से बचाव समझौता (डीटीएए) से संबंधित मुद्दों का समाधन करने के लिए इंड-ऑस ईसीटीए के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की संसद में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू विनियमन में संशोधन प्रस्तुत किए गए थे और ऑस्ट्रेलिया की संसद में संधि पर संयुक्त स्थायी समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के तुरंत बाद इसकी पुष्टि होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि समझौते के अनुसमर्थन से संबंधित प्रक्रियाएं आने वाले सप्ताहों में पूरी कर ली जाएगी।
दोनों पक्षों ने 2 अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षरित इंड-ऑस ईसीटीए के अंतर्गत व्यापक इंडएयूएस ईसीटीए के लिए चर्चा शुरू करने के महत्व को स्वीकार किया।
वे अगले वर्ष की शुरुआत में वार्षिक संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग (जेएमसी) की बैठक आयोजित करने पर सहमत हुए। इस बीच, दोनों पक्षों के विशेषज्ञ पहले दौर की चर्चा करेंगे, जिसमें संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडलों ने कहा कि दोनों देश बहुलवादी संसदीय लोकतंत्रों के पारस्परिक मूल्यों, आर्थिक रणनीतिक संबंधों का विस्तार और दोनों देशों के नागरिकों के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों पर आधारित एक विशेष साझेदारी साझा करते हैं।
इस बैठक की समाप्ति दोनों पक्षों द्वारा व्यापार और निवेश में प्राप्त अवसरों की खोज करते हुए अपने आर्थिक संबंधों को फिर से परिभाषित करने की आवश्यकता को स्वीकार करने के साथ हुई।
***
एमजी/एएम/एके/वाईबी
(रिलीज़ आईडी: 1893286)
आगंतुक पटल : 126