नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोल्हापुर-बेंगलुरु के बीच दैनिक सीधी उड़ान को झंडी दिखाकर रवाना किया


इस वायु-मार्ग पर इंडिगो सप्ताह में सातों दिन उड़ान का संचालन करेगा

इन शहरों के बीच वायु कनेक्टिविटी बढ़ने से क्षेत्र में पर्यटन और कारोबारी गतिविधियों में तेजी आयेगी

Posted On: 14 JAN 2023 9:24AM by PIB Delhi

नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागर विमानन राज्यमंत्री जन. डॉ. विजय कुमार सिंह (से.नि.) ने आज कोल्हापुर से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया।

उड़ान 13 जनवरी से निम्नलिखित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होगीः

फ्लाइट संख्या

कहां से

कहां तक

प्रस्थान

आगमन

बारंबारता

वायु यान

6E - 7427

बेंगलुरु

कोल्हापुर

14:50

16:45

रोज

एटीआर

6E - 7436

कोल्हापुर

बेंगलुरु

17:05

18:50

रोज

एटीआर

 

अपने उद्घाटन सम्बोधन में नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोल्हापुर के विकास और प्रगति पर ध्यान केंद्रित करते हुये नये एयरपोर्ट टर्मिनल, रन-वे के विस्तार और एक एटीसी टॉवर स्थापित करने के क्रम में 245 करोड़ रुपये के निवेश को अंतिम रूप दिया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002RELX.jpg

भारत के प्रत्येक कोने को आपस में जोड़ने के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मिशन और परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में इस हवाई-मार्ग के उद्घाटन के साथ कोल्हापुर सीधे आज भारत की सिलीकॉन राजधानी बेंगलुरु से जुड़ गया है। उल्लेखनीय है कि कोल्हापुर सीधे हैदराबाद, तिरुपति, मुम्बई और अहमदाबाद से भी जुड़ गया है।

Image

श्री सिंधिया ने कहा कि इस कनेक्टिविटी के चालू हो जाने से दोनों शहरों के लोगों के लिये नये अवसर पैदा होंगे और उन्हें लाभ पहुंचेगा।

जन. डॉ. विजय कुमार सिंह (से.नि.) ने इस कनेक्टिविटी के लिये कोल्हापुर के लोगों को बधाई दी। इस कनेक्टिविटी से क्षेत्र में कारोबार, व्यापार और पर्यटन को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

उद्घाटन के समय लोकसभा सांसद प्रो. संजय सदाशिवराव मांडलिक, कोल्हापुर दक्षिण के विधायक श्री ऋतुराज संजय पाटिल सहित नागर विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री एसके मिश्रा, इंडिगो के प्रधान सलाहकार श्री आके सिंह, नागर विमानन मंत्रालय, एएआई, इंडिगो तथा कोल्हापुर स्थानीय प्रशासन के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

***

एमजी/एएम/एकेपी/एजे


(Release ID: 1891173) Visitor Counter : 382