संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने 'डीटीएच सेवाओं के लाइसेंस शुल्क और नीतिगत मामलों' के बारे में परामर्श पत्र जारी किया

Posted On: 13 JAN 2023 5:35PM by PIB Delhi

संचार मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज 'डीटीएच सेवाओं के लाइसेंस शुल्क और नीतिगत मामलों' के बारे में एक परामर्श पत्र (सीपी) जारी किया है।

लाइसेंस शुल्क एक गैर-कर शुल्क है जो सेवा प्रदाता पर लाइसेंस गतिविधि संचालित करने की अनुमति के विशेषाधिकार के विरुद्ध लगाया जाता है। भारत में, वर्तमान में, डीटीएच ऑपरेटरों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) को त्रैमासिक आधार पर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) का 8 प्रतिशत लाइसेंस शुल्क का भुगतान करना पड़ता है, जहाँ एजीआर की गणना सकल राजस्व (जीआर) से वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर की जाती है।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 25 अक्टूबर, 2022 को एजीआर के लिए एकीकृत लाइसेंस (यूएल) समझौते में संशोधन किया। संशोधन के अनुसार, लागू सकल राजस्व (एपीजीआर) संशोधन में उल्लिखित कुछ राजस्व घटकों को कम करके लाइसेंसधारी के जीआर के बराबर होगा। इसके अलावा, समायोजित सकल राजस्व की परिभाषा में भी संशोधन किया गया है और इसे एपीजीआर से कुछ घटकों को हटाकर प्राप्त किया जाएगा।

मौजूदा डीटीएच दिशानिर्देश 5 करोड़ रुपये की राशि के लिए बैंक गारंटी (बीजी) निर्धारित करते हैं। पहली दो तिमाहियों के लिए और उसके बाद दो तिमाहियों के लिए लाइसेंस शुल्क के बराबर राशि और अन्य बकाया राशि जो अन्यथा सुरक्षित नहीं है। दूरसंचार विभाग ने 06 अक्टूबर, 2021 को बीजी के युक्तिकरण के लिए कुछ संशोधन भी किए हैं।

दूरसंचार विभाग द्वारा किए गए पूर्वोक्त संशोधनों के मद्देनजर और डीटीएच एसोसिएशन और डीटीएच ऑपरेटरों के अनुरोध पर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 02 फरवरी, 2022 को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण को एक संदर्भ भेजा है, जिसमें भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से अनुरोध किया गया है कि वह नीतिगत दृष्टिकोण से निम्नलिखित मुद्दों की जांच करे और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997 की धारा 11(1)(ए) के अंतर्गत अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करे :

 

  1. डीटीएच लाइसेंस शुल्क के संबंध में सकल राजस्व की परिभाषा से गैर-लाइसेंस गतिविधियों को बाहर करने का मुद्दा जैसा कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा हाल ही में किए गए संशोधनों के मामले में और/या लाइसेंस शुल्क लगाने के लिए किसी अन्य आधार की पहचान करना। इसके अनुसार, जीआर/एजीआर मानदंड के अनुसार डीटीएच क्षेत्र में फॉर्म-डी का प्रारूप भी प्रदान किया जा सकता है;

 

  1. दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा हाल में किए गए संशोधनों के मामले में निजी डीटीएच सेवाओं के संबंध में बैंक गारंटी (बीजी) का प्रतिशत/राशि; और

 

  1. सभी वितरण प्लेटफॉर्म ऑपरेटरों (डीपीओ) के संबंध में एक समान लाइसेंस शुल्क (लेवल प्लेइंग फील्ड) जारी करना।

 

इसके अनुसार, यह परामर्श पत्र डीटीएच ऑपरेटरों द्वारा देय लाइसेंस शुल्क और बैंक गारंटी से संबंधित मुद्दों पर हितधारकों की टिप्पणियों/विचारों को प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया है। 13 फरवरी, 2023 तक हितधारकों से परामर्श पत्र पर लिखित टिप्पणियां आमंत्रित की गई हैं। प्रति-टिप्पणियां, यदि कोई हो, 27 फरवरी, 2023 तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। टिप्पणियों और प्रति-टिप्पणियों को ईमेल advbcs-2@trai.gov.in और jtadvisor-bcs@trai.gov.in पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में भेजा जा सकता है।

किसी भी स्पष्टीकरण/सूचना के लिए, श्री अनिल कुमार भारद्वाज, सलाहकार (बी एंड सीएस) से दूरभाष संख्या : +91-11-23237922 पर संपर्क किया जा सकता है।

परामर्श पत्र का पूरा पाठ भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है।

****

एमजी/एएम/एमकेएस/डीए


(Release ID: 1891099) Visitor Counter : 365


Read this release in: English , Urdu , Telugu