सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए व्यापक सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षण किया है

Posted On: 13 JAN 2023 3:54PM by PIB Delhi

'सड़क सुरक्षा सप्ताह' के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण -एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्गों को सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न सुरक्षा उपायों के आकलन के लिए काम कर रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क सुरक्षा ऑडिट करने के लिए व्यापक नीतिगत प्रक्रियाएं निर्धारित की हैं और लेखा परीक्षण की सुविधा और सिफारिशों के कार्यान्वयन के लिए सभी हितधारकों के लिए दायित्व निर्धारित किये गए हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण योजना, निर्माण, संचालन और रखरखाव के चरणों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा ऑडिट करता रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सुरक्षित सड़क इंजीनियरिंग अध्ययन में विशेषज्ञता प्राप्त सुरक्षा लेखा परीक्षकों के माध्यम से 16,500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का सुरक्षा लेखा परीक्षण किया और इस वित्तीय वर्ष के दौरान दिसंबर 2022 तक 19,300 किलोमीटर सड़कों का सुरक्षा लेखा परीक्षण पूरा कर लिया गया है।

सुरक्षा लेखा परीक्षण की सिफारिशों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में एक वेब-आधारित पोर्टल (डेटा लेक) विकसित किया गया है और 260 सुरक्षा लेखा परीक्षण रिपोर्ट डेटा लेक पर सुरक्षा सलाहकारों द्वारा अपलोड की गई हैं और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वयन के लिए निगरानी की जाती है।

इसके अलावा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सभी परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) स्तर पर थर्ड पार्टी सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। सभी नई परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों की एक टीम द्वारा सुरक्षा लेखा परीक्षण किया जाएगा और डिजाइन के अगले चरणों के दौरान सुरक्षा लेखा परीक्षकों की सिफारिशों को ध्यान में रखा जाएगा। इसके अलावा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में समर्पित सड़क सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की सुरक्षा समीक्षा की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को शामिल किया गया है।

आबादी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के जंक्शनों में सुधार और यातायात शांत करने के उपायों का प्रावधान से सुरक्षा ऑडिट और दुर्घटना डेटा के आधार पर व्यवस्थित किए जा रहे हैं।

वित्त वर्ष 2021-22 में, 6,179 स्थानों और चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 2,015 स्थानों पर सुरक्षा शमन उपाय किए गए हैं। यातायात आवागमन को विनियमित और सुव्यवस्थित करने के लिए जंक्शनों पर प्रकाश व्यवस्था, सड़क संकेत, सुरक्षा अवरोधक, पैदल यात्री गार्ड रेल, रंबल स्ट्रिप्स, चौराहे पर स्पीड हंप, स्पीड कुशन, अनुप्रस्थ बार मार्किंग आदि स्थापित करके सुरक्षा में सुधार किया गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क के किनारे खतरों के साथ दुर्घटनाओं की गंभीरता को कम करने के लिए यातायात प्रभाव क्षीणक की स्थापना शुरू की है।

ग्रामीण क्षेत्रों में 4/6 लेन वाले पूरे हो चुके राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्री क्रॉस मूवमेंट का निर्माण भी शुरू किया गया है। इसके अलावा, देश भर के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षित यात्री क्रॉसिंग सुविधाएं जैसे फुट ओवर ब्रिज, पैदल यात्री अंडरपास, पैदल यात्री सबवे और वाहन अंडर पास का निर्माण किया गया है।

*****

एमजी/एएम/एमकेएस/डीए


(Release ID: 1891086) Visitor Counter : 451
Read this release in: English , Urdu , Telugu