युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भुवनेश्वर में मिशन ओलंपिक सेल के सदस्यों की बैठक आयोजित करेगा; ये सदस्य भारत बनाम वेल्स हॉकी विश्व कप मैच भी देखेंगे

प्रविष्टि तिथि: 06 JAN 2023 7:22PM by PIB Delhi

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय 20 जनवरी, 2023 को भुवनेश्वर, ओडिशा में मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है। एमओसी हर महीने 'टॉप्स' एथलीटों के चयन, उनके प्रदर्शन की निगरानी व मूल्यांकन और मंत्रालय से वित्तीय सहायता के लिए एलीट एथलीटों के प्रस्तावों की मंजूरी के लिए बैठक करता है।

जानी मानी पूर्व-एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, अंजलि भागवत, वीरेन रसकिन्हा, योगेश्वर दत्त, तृप्ति मुरगुंडे, मोनालिसा बरुआ सहित अन्य सदस्य इस बैठक के लिए अपनी यात्रा के दौरान मौजूदा हॉकी विश्व कप मैच में भी शामिल होंगे। संभवतः ये सदस्य 19 जनवरी को भारत को अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में वेल्स से भिड़ते हुए देखेंगे।

भुवनेश्वर में आयोजित इस बैठक के बारे में बोलते हुए अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा, “मैं भुवनेश्वर में एमओसी में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। एमओसी सदस्यों के रूप में हम एथलीटों के प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनकी भागीदारी को मंजूरी देते हैं। हालांकि, ये पहली बार होगा जब हम सभी एमओसी सदस्य इन सारे खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखेंगे। इससे हमें उनके प्रदर्शन को सामने से परखने और उनकी यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिलता है।”

आम तौर पर पूरे भारत से एमओसी सदस्य टॉप्स से संबंधित एजेंडे पर चर्चा करने के लिए हर महीने दिल्ली जाते हैं। कोविड-19 के प्रसार के चरम के दौरान इन बैठकों को एक वर्चुअल मंच पर ले जाया गया ताकि एथलीटों को इन देरियों के कारण परेशानी न हो। लॉकडाउन के बाद इन बैठकों ने एक हाइब्रिड तरीका अपनाया है जहां महीने में एक बैठक वर्चुअल आयोजित की जाती है, जबकि दूसरी बैठक भौतिक रूप में आयोजित की जाती है।

*****

एमजी/एएम/जीबी/एजे 


(रिलीज़ आईडी: 1889315) आगंतुक पटल : 335
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Odia , Kannada