संघ लोक सेवा आयोग

भारतीय आर्थिक सेवा/ भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2022

Posted On: 28 DEC 2022 3:49PM by PIB Delhi

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 24 से 26 जून, 2022 तक आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा, 2022 में व्यक्तित्व परीक्षण हेतु लिए गए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित सूचियां योग्यताक्रम में उन उम्मीदवारों की हैं जिनकी अनुशंसा भारतीय आर्थिक सेवा तथा भारतीय सांख्यिकी सेवा में पदों पर नियुक्ति के लिए की गई हैं

सरकार द्वारा भरे जाने वाले पदों के प्रयोजनार्थ सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार हैं-

सेवा

सामान्य

आर्थिक रूप से कमजोर वर्

ओबीसी

एसटी

एसटी

कुल

भारतीय आर्थिक सेवा

10

02

06

04

02

24

(01 बेंचमार्क विकलांगता-3 और 01 बेंचमार्क विकलांगता- 5सहित)

भारतीय सांख्यिकी सेवा

12

03

08

04

02

29 (01 बेंचमार्क विकलांता-1 सहित)

 भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा में नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या निम्नानुसार है-

सेवा

सामान्य

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

ओबीसी

एसटी

एसटी

कुल

भारतीय आर्थिक सेवा

 

08

[01 बेंचमार्क सहित विकलांगता -3 सहित]

02

07

04

02

23*

(01 बेंचमार्क विकलांगता-3 सहित)

भारतीय सांख्यिकी सेवा

 

07

[01 बेंचमार्क सहित विकलांगता -1 सहित]

 

05

11

04

02

29

(01 बेंचमार्क विकलांगता-1 सहित)

*डीओपीटी के दिनांक 15 जनवरी 2018 के कार्यालय ज्ञापन 36035/2/2017-Estt.(Res) के अनुसार PwBD-5 के लिए आर्थित वर्तमान वर्ष की रिक्ति के लिए उपयुक्त PwBD-5 उम्मीदवार की अनुपलब्धता के कारण अनारक्षित श्रेणी की 01 रिक्ति को खाली रखा गया है।

नियुक्तियां, अनिवार्य रूप से, मौजूदा नियमों औऱ उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएंगी।

निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है-

भारतीय आर्थिक सेव (03)

0870310 0871496 1170076

भारतीय सांख्यिकी सेवा (06)

0280155 0280202 0280212 0880174 1080010 1180118

 

जिन उम्मीदवारों का परिणाम अनंतिम रखा गया है उन्हें नियुक्ति प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक तक आयोग ऐसे उम्मीदवारों से मंगाए गए मलू दस्तावेजों की जाचं नहीं कर लेता और इन उममीदवारों की अनिंतम स्थिति को स्पष्ट नहीं कर देता। ऐसे उम्मीदवार की अनंतिम स्थिति अंतिम परिणाम की घोषणा की तारीख से केवल तीन माह की

अविध के लिए मान्य होगी। ऐसे अनंतिम उममीदवार अपने मूल दस्तावेज आयोग में जमा करेंगे। यदि कोई उममीदवार आयोग द्वारा अपेक्षित दस्तोवज निर्धारित अविध में जमा करने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस सबंध  में आगे किसी पत्र आदि पर

विचार नहीं किया जाएगा।

संघ लोक सेवा आयोग के रसर में परीक्षा भवन के निकटसुविधा काउंटरस्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से सबंधित किसी प्रकार की जानकारी/स्पष्टीकरण  व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. 011-23385271 तथा 23381125 पर प्रात: 10.00 बजे से सायं

5.00 बजे के बीच किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते ह। परीक्षा  परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अथार्त् www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। उममीदवारों  के अंक, परिणाम के प्रकाशन की तारीख से पन्द्रह दिनों के भीतर पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। 

आईईएस परीक्षा 2022 का परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

आईएसएस परीक्षा 2022 का परिणाम जानन के लिए यहां क्लिक करें

****

एमजी/एएम/केजे



(Release ID: 1888501) Visitor Counter : 94


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil