विद्युत मंत्रालय
एनटीपीसी बोंगाईगांव ने 'राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस' मनाया
Posted On:
14 DEC 2022 6:04PM by PIB Delhi


एनटीपीसी बोंगाईगांव ने विभिन्न गतिविधियों के साथ राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया
एनटीपीसी बोंगाईगांव ने देश के बाकी हिस्सों के साथ प्लांट परिसर में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया।
जलवायु परिवर्तन को कम करने में ऊर्जा संरक्षण एक महत्वपूर्ण कारक है। यह गैर-नवीकरणीय संसाधनों के स्थान पर नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग में मदद करता है। ऊर्जा संरक्षण अक्सर ऊर्जा की कमी के लिए सबसे अधिक किफायती समाधान है, साथ ही ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने की तुलना में पर्यावरण के अधिक अनुकूल विकल्प है। बस्ती के कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और बच्चों के लिए पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
भारत में, ऊर्जा के महत्व और कम ऊर्जा का उपयोग करके ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर एनटीपीसी बोंगाईगांव के सीजीएम श्री करुणाकर दास ने श्री उमेश सिंह, जीएम (ओ एंड एम), श्री एस के झा, जीएम (एफएम), श्री इंदुरी एस रेड्डी, जीएम (रखरखाव), श्री अरूणासिस दास, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री सुसोवन दास, एजीएम (ईईएमजी) और ईईएमजी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और स्टेशन के कर्मचारियों की उपस्थिति में संरक्षण का संकल्प लिया। श्री दास ने रोजमर्रा की जिंदगी में शून्य बर्बादी सुनिश्चित करते हुए विवेकपूर्ण तरीके से ऊर्जा के उपयोग पर प्रकाश डाला और स्वस्थ पर्यावरण और स्थायी भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई।
***
एमजी/एएम/केपी/डीए
(Release ID: 1883589)