रेल मंत्रालय

श्री अश्विनी वैष्णव ने बीएचयू और आईआईटी,बीएचयू के छात्रों के साथ बातचीत की


शहर की पहचान को दर्शाने वाले स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है : श्री वैष्णव

रेल मंत्री ने कहा कि क्षमता इतनी बढ़े कि वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो

Posted On: 10 DEC 2022 6:28PM by PIB Delhi

केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज वाराणसी में बीएचयू और आईआईटी, बीएचयू के छात्रों के साथ बातचीत की।

छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय रेल नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट की भावना से बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा है कि शहर की पहचान अलग-अलग शहरों के रेलवे स्टेशनों पर दिखाई दे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि रेलवे स्टेशन शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाला होना चाहिए। इसके लिए रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही क्षमता बढ़ाई जा रही है ताकि लोगों को वेटिंग लिस्ट, बाधाओं और ट्रेनों के विलंब से निजात मिल सके।

श्री वैष्णव ने कहा कि दस साल पहले देश में रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य क्षेत्रों में बहुत कम निर्माण कार्य होता था। आज भारतीय इंजीनियरों के सहयोग से देश में ही बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य होता है।

श्री वैष्णव ने बताया कि देश भर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाराणसी जंक्शन और काशी स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जा रहा है। अगले 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अहमदाबाद, गांधीनगर, चारबाग लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु कैंट, मदुरै सहित देश के 50 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि 45 रेलवे स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है।

श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल पूरे देश को जोड़ने का काम करती है। काशी तमिल संगमम प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन को पूरा करता है।

इससे पहले श्री अश्विनी वैष्णव ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत की। उन्होंने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक बन गया है। भारत दुनिया का छठा देश बन गया है, जो मोबाइल टावर और 5जी तकनीक की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने छात्रों से 2047 तक देश को विकसित देश बनाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि 5जी के क्षेत्र में भी तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि देश के 100 विश्वविद्यालयों में 5जी लैब स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल हर हफ्ते 2500 5जी टावर लगाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन अगले साल जनवरी तक प्रधानमंत्री ने हर हफ्ते 10 हजार 5जी टावर तैयार करने को कहा है। उन्होंने वादा किया कि अगली दिवाली तक 5जी नेटवर्क देश के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच जाएगा।

***

एमजी/एएम/एसकेएस



(Release ID: 1882419) Visitor Counter : 231


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu