सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav
iffi banner

ग्रीक फिल्म 'बिहाइंड द हेस्टैक्स' में वर्ष 2015 के प्रवासी संकट की विचित्र हकीकत को दर्शाया गया है


फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह से लोग हर दिन भ्रष्ट व्यवस्था में फंसते चले जाते हैं : निर्देशक असिमिना प्रोएड्रो

बिहाइंड द हेस्टैक्सवर्ष 2015 में ग्रीस में उस समय गहराए प्रवासी संकट की पृष्ठभूमि में बनाई गई एक सामाजिक फिल्म है, जब यूरोपीय देशों ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था, और जिस वजह से प्रवासी और शरणार्थी ग्रीस की उत्तरी सीमा पर एकत्र होने पर विवश हो गए थे। इस फिल्म का अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के दौरान किया गया।

निर्देशक और पटकथा लेखक असि‍मिना प्रोएड्रो ने पीआईबी द्वारा आयोजित 'इफ्फी टेबल टॉक्स' में कहा कि इस फि‍ल्‍म की कहानी एक परिवार के सभी तीन केंद्रीय पात्रों यथा एक पिता, मां और एक बेटी के नजरिए से सुनाई गई है। इन तीनों अलग-अलग लोगों को भ्रष्ट व्‍यवस्‍था के आगे झुकने के लिए विवश किया जाता है। असि‍मिना प्रोएड्रो ने कहा, “इस फिल्म के तीनों ही खंड में से प्रत्येक में इस बात पर फोकस किया गया है कि कोई भी व्यक्ति आखिरकार इस तरह का व्यवहार क्यों कर रहा है।’  उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्य पात्रों में से प्रत्येक को करीब से पेश करना चाहता था। हालांकि, फि‍ल्‍म के आखिर में इन तीनों ही किरदारों के मकसद सामने आ जाते हैं। शुरू में हमने दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि ये पात्र अजीबोगरीब व्यवहार क्यों कर रहे हैं।” 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/haystacks-1U5XW.jpg

असिमिना प्रोएड्रो को यह लगता है कि अंतरराष्ट्रीय दर्शक इस फिल्म से जुड़ाव महसूस करेंगे क्योंकि यह फिल्म एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है और परिवार की अवधारणा सार्वभौमिक है। निर्देशक ने कहा कि शरणार्थी संकट इस कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि यह मुख्य पात्रों को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में प्रवासियों की पीड़ा एवं कठिनाइयों और ग्रीक आबादी द्वारा प्रवासी संकट से निपटने के जद्दोजहद को दिखाया गया है। वहां सहायता प्रदान करने के लिए कुछ लोग थे, कुछ लोगों ने उनसे पैसे लेने की कोशिश की और इस संकट में चर्च की भूमिका भी रही, जो आम तौर पर काफी रूढ़िवादी थी और लोगों को यह बताती थी कि प्रवासी खतरनाक हैं। यह सारी बातें इस फिल्म में दिखाई गईं हैं।इस प्रकार, यह फिल्म इस बात को दर्शाती है कि कैसे लोग रोजाना एक भ्रष्ट व्यवस्था का शिकार होते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/haystacks-2G3TK.jpg

बिहाइंड द हेस्टैक्सग्रीस की उत्तरी सीमा पर रहने वाले एक मध्यम आयु वर्ग के कर्ज में डूबे मछुआरे की कहानी है, जो मोटी फीस के बदले सीमावर्ती झील के पार प्रवासियों की तस्करी करना शुरू कर देता है। चर्च जाने के प्रति समर्पित उनकी पत्नी, ईश्वर के वचन में सच्चाई की तलाश कर रही है, जबकि दम्पति की बेटी अपने जीवन को स्वयं परिभाषित करने की कोशिश करती है। परिवार में एक दुःखद घटना के घटित होने का बाद, तीनों पात्र अपने स्वयं के व्यक्तिगत बाधाओं और कमजोरियों का सामना करने के लिए प्रेरित होते हैं और उन्हें जीवन में पहली बार अपने कार्यों की कीमत चुकाने के बारे में विचार करना पड़ता है।       

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/haystacks-3UNDP.jpg

बेटी का किरदार निभाने वाली पात्र एवगेनिया लावडा ने इस फिल्म से डेब्यू किया है। उन्होंने कहा, "हालांकि मैंने फिल्म में अपनी उम्र का किरदार नहीं निभाया, लेकिन मैंने किरदार में तीव्र भावनाएं जोड़ने की कोशिश की।"

***

एमजी/एएम/आरआरएस/आर/जेके/एसके  

iffi reel

(Release ID: 1878636) Visitor Counter : 363
Read this release in: Marathi , Tamil , English , Urdu