सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav
iffi banner

भारतीय पैनोरमा (फीचर फिल्म) के ज्यूरी सदस्यों ने मीडिया से बातचीत की


इफ्फी-53 में प्रदर्शन के लिए 25 भारतीय पैनोरमा फीचर फिल्मों का चयन किया गया

ये फिल्में भारतीय सिनेमा की विविधता और भव्यता को दर्शाती हैं

इफ्फी में पहली बार ईरुला भाषा की फिल्म दिखाई जाएगी

भारतीय पैनोरमा (फीचर फिल्म) के ज्यूरी सदस्यों के अध्यक्ष विनोद गणात्रा ने कहा कि 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में भारतीय पैनोरमा के तहत स्क्रीनिंग के लिए 400 फिल्मों में से 5 मुख्यधारा की फिल्मों सहित कुल 25 फीचर फिल्मों का चयन किया गया है।

गोवा में आज 'इफ्फी टेबल टॉक्स' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी फिल्मों का चयन एक बहुत ही लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। अध्यक्ष गणात्रा ने कहा, "ज्यूरी सदस्यों ने एक महीने के लिए भारतीय सिनेमा की विविधता, सुंदरता और लालित्य का प्रतिनिधित्व करने वाली लगभग 400 फिल्में देखीं। हमने फिल्मकार के दिमाग और दिल दोनों पर विचार किया है और विवेकपूर्ण ढंग से फिल्मों का चयन किया है।"

ज्यूरी सदस्य और तेलुगु फिल्म निर्देशक वी. एन. आदित्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा "सिनेमा सभी बाधाओं और भेदभावों को पार करते हुए अपनी ही भाषा बोलता है। हमने सभी सदस्यों की धारणा और निर्णय के आधार पर इन फिल्मों को चुना है और इस चयन प्रक्रिया में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ध्यान रखा है।"

ज्यूरी सदस्य अशोक कश्यप ने कहा कि इन सदस्यों का उद्देश्य भारत और हमारी भाषा, संस्कृति, कला और विरासत की विविधता को प्रदर्शित करना था। इफ्फी में फिल्‍में मिनी इंडिया का प्रदर्शन करेंगी। पहली बार यहां ईरुला भाषा की फिल्म, जो कि केरल की एक आदिवासी भाषा है, उसे भी इफ्फी में प्रदर्शन के लिए चुना गया है।"

ज्यूरी के एक अन्य सदस्य विष्णु शर्मा ने कहा कि सभी सदस्यों के लिए इन फिल्मों को देखने और उन्हें जज करने का अवसर पाना एक ज्ञानवर्धक निजी और सामूहिक अनुभव था।

 

13 सदस्यों वाली फीचर फिल्म ज्यूरी की अध्यक्षता विनोद गणात्रा ने की जो एक विपुलता भरे फिल्मकार, संपादक और 9 राष्ट्रीय व 36 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेता रहे हैं। इस फीचर ज्यूरी में निम्नलिखित सदस्य शामिल रहे हैं जो व्यक्तिगत रूप से विभिन्न प्रशंसित फिल्मों, फिल्म निकायों और पेशों का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं सामूहिक रूप से वे समृद्ध और विविध भारतीय फिल्म बिरादरी का प्रतिनिधित्व करते हैं:

  1. विनोद गणात्रा (अध्यक्ष)
  2. . कार्तिकराजा
  3. डॉ. अनुराधा सिंह
  4. आनंद ज्योति
  5. अशोक कश्यप
  6. एनुमुला प्रेमराज
  7. एम. गीता गुरप्पा
  8. जुगल देबता
  9. शैलेश दवे
  10. शिबू जी. सुशीलन
  11. विष्णु शर्मा
  12. वी.एन. आदित्य
  13. इमो सिंह

5 मुख्यधारा की फिल्मों सहित कुल 25 फीचर फिल्मों को इफ्फी के दौरान प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। लगभग 400 समसामयिक भारतीय फिल्मों के विस्तृत पूल में से चुना गया इन फीचर फिल्मों का पैकेज भारतीय फिल्म उद्योग की जीवंतता और विविधता को दर्शाता है।

पूरी बातचीत यहां देखें:

 

***

एमजी/एएम/जीबी/डीके-

iffi reel

(Release ID: 1878222) Visitor Counter : 273
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil