कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी के छठे चरण की शुरुआत

Posted On: 02 NOV 2022 2:57PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय 03 नवंबर, 2022 को कोयले की बिक्री के लिए कोयला खदानों की नीलामी के छठे चरण की शुरुआत करेगा। लिग्नाइट खदानों सहित कोयला खदानें सीएमएसपी और एमएमडीआर, पूरी तरह से खोजी गई और आंशिक रूप से खोजी गई कोकिंग, गैर - कोकिंग आदि का मिश्रण हैं।

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन मुख्य अतिथि होंगी और नीलामी के अगले चरण की शुरुआत करेंगी। केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी और कोयला, खान और रेल राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

निविदा दस्तावेज की बिक्री 03 नवंबर, 2022 से शुरू होगी। खदानों, नीलामी की शर्तों, समय-सीमा आदि का विवरण एमएसटीसी ऑक्शन प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। यह नीलामी प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर दो चरणों की एक पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

*********

एमजी/एएम/एसकेएस/डीवी


(Release ID: 1873039)
Read this release in: English , Urdu , Odia , Telugu