इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय एकता दिवस पर इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के कर्मचारियों ने 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लिया


राष्ट्रीय एकता दिवस पर कर्मचारियों ने एकता, अखंडता और स्वच्छता का संकल्प लिया

Posted On: 01 NOV 2022 3:53PM by PIB Delhi

 

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, 31 अक्टूबर, 2022 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती के उपलक्ष्य में और अखंडता के प्रति उनके विश्वास को श्रद्धांजलि देने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के 500 से अधिक कर्मचारियों तथा इसके संबद्ध/स्वायत्त कार्यालयों ने कल यहां इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन परिसर से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक 'रन फॉर यूनिटी' में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001IJDR.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020UXE.jpg

रन फॉर यूनिटी में भाग ले रहे एमईआईटीवाई के अधिकारी

 

एमईआईटीवाई के सचिव श्री अल्केश कुमार शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन के परिसर से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस दौड़ का नेतृत्व किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "सरदार पटेल एक ऐसे प्रतीक हैं, जो हर भारतीय के दिल में रहते हैं।" "राष्ट्रीय एकता दिवस और स्वच्छता" की सच्ची भावना को ध्यान में रखते हुए, कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र के लिए साझा जिम्मेदारी दिखाते हुए, एक प्लॉग रन’ (वस्तुओं को लेकर दौड़ना) में भाग लिया; एमईआईटीवाई और उसके आसपास के क्षेत्रों को साफ किया और एक साथ कचरा इकट्ठा किया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00380OX.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004YS5B.jpg

रन फॉर यूनिटी में भाग ले रहे एमईआईटीवाई के अधिकारी

 

एमईआईटीवाई के 500 से अधिक कर्मियों इसके सभी संगठनों, जैसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (एनआईएक्सआई), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सेवा निगमित (एनआईसीएसआई), उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र (सी-डैक), सेमी-कंडक्टर प्रयोगशाला (एससीएल) और एमईआईटीवाई में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा एमईआईटीवाई के विभिन्न कार्यालयों के बीच सद्भाव को प्रदर्शित किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005UNP1.jpg

रन फॉर यूनिटी में भाग ले रहे एमईआईटीवाई के अधिकारी

 

दौड़ का समापन पर सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस और सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली। प्रतिभागियों ने हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने, देश को स्वच्छ रखने और अखंडता व ईमानदारी के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध होकर भारत माता की सेवा करने का संकल्प लिया।

*****

एमजी / एएम / जेके/डीके-


(Release ID: 1872849) Visitor Counter : 297


Read this release in: English , Urdu , Telugu