सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-734 के मुरादाबाद-ठाकुरवाड़ा-काशीपुर खंड के लिए 1841.92 करोड़ रुपये की लागत से सुधार एवं उन्नयन कार्य स्वीकृत

प्रविष्टि तिथि: 01 NOV 2022 3:20PM by PIB Delhi

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (मुरादाबाद और अमरोहा जिले के मुरादाबाद एवं काशीपुर बाईपास सहित) को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-734 के मुरादाबाद-ठाकुरवाड़ा-काशीपुर खंड के लिए 1841.92 करोड़ रुपये की लागत से ईपीसी मोड के तहत सुधार और उन्नयन कार्य स्वीकृत किया गया है।

ट्वीट की एक श्रृंखला के माध्यम से केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि 33.724 किलोमीटर लंबे इस खंड (लचीले फुटपाथ सहित) पर सुधार का यह कार्य दो साल की अवधि में पूरा किया जाएगा। मुरादाबाद बाईपास कॉरिडोर को राष्ट्रीय राजमार्ग-734 यानि मुरादाबाद-काशीपुर राजमार्ग को जोड़ने से यात्रा में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इससे दिल्ली से मेरठ, बरेली और मुरादाबाद के लिए यातायात सुचारू होगा और यह आगे रामनगर के रास्ते जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़ेगा। 

****

एमजी/एएम/आर/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1872722)
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Telugu