संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई योजना का कुल 4,115 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध परिव्यय के साथ 42 लाभार्थियों तक विस्तार किया
5जी के लिए एक मजबूत इको-सिस्टम का निर्माण करने के लिए डिजाइन-आधारित विनिर्माण, डिजाइन आधारित पीएलआई योजना के तहत 17 कंपनियों ने आवेदन किया
बढ़ा हुआ उत्पादन लगभग 2.45 लाख करोड़ रुपये का होने और पीएलआई योजना से 44 हजार रोजगार पैदा होने का अनुमान है
Posted On:
31 OCT 2022 3:56PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को बढ़ावा देने के लिए संचार मंत्रालय ने दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई योजना के तहत 28 एमएसएमई सहित 42 कंपनियों को मंजूरी दी है। इसमें से 17 कंपनियों ने डिजाइन आधारित विनिर्माण मानदंड के तहत एक प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन के लिए आवेदन किया है। इन 42 कंपनियों (सूची संलग्न है) ने 4,115 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इससे 2.45 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त बिक्री होने की उम्मीद है और इसी योजना अवधि के दौरान 44,000 से अधिक अतिरिक्त रोजगारों का सृजन भी होगा।
एक मजबूत घरेलू मूल्य श्रृंखला का निर्माण करने के लिए, वित्त वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए डिजाइन के नेतृत्व वाली पीएलआई योजना की घोषणा की गई है। इसने भारत में डिजाइन और निर्मित उत्पादों के लिए मौजूदा प्रोत्साहनों के अलावा एक प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन भी प्रदान किया है। डिजाइन के नेतृत्व वाली पीएलआई योजना जून 2022 में शुरू की गई थी और 1 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले पांच वर्ष के लिए पीएलआई योजना के तहत प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए डिजाइन के नेतृत्व वाले निर्माताओं के साथ-साथ अन्य लोगों से भी आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई योजना के तहत मौजूदा कंपनियों को अधिक से अधिक उत्पादों को जोड़ने और डिजाइन आधारित पीएलआई योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति दी गई थी। उन्हें अपनी 5 साल की पीएलआई योजना की अवधि को एक साल आगे बढ़ाने का लाभ भी दिया गया था। 22 कंपनियों ने अपने पहले वर्ष को स्थानांतरित करने के इस अवसर का लाभ उठाया, जिसमें ऐसी 13 कंपनियां भी शामिल हैं जिन्होंने नए आवेदकों के रूप में आवेदन किया है।
दूरसंचार उपकरणों में विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए ठोस कदमों के लिए घरेलू और वैश्विक निर्माताओं से प्राप्त उत्साहजनक प्रतिक्रिया सरकार की पहल में उनके मजबूत विश्वास को दर्शाती है। भारत दूरसंचार और नेटवर्किंग उपकरणों के लिए डिजाइन और विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरने के मार्ग पर अग्रसर है।
अनुलग्नक
दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई योजना
के तहत स्वीकृत आवेदकों की सूची
क्रमांक
|
आवेदक का नाम
|
1
|
अल्फिओन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
|
2
|
कैंडिडेट ऑप्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड
|
3
|
कोरल टेलीकॉम लिमिटेड
|
4
|
डिजाइन और विनिर्माण विस्टा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा। लिमिटेड
|
5
|
एहूम आईओटी प्राइवेट लिमिटेड
|
6
|
एलकॉम इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड
|
7
|
फ्रॉग सेलसैट लिमिटेड
|
8
|
जीडीएन इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड
|
9
|
जीओ आईपी ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
|
10
|
जीएक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
|
11
|
ह्यूबर + सुहनेर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड
|
12
|
कायन्स इंटरनेशनल डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग प्रा। लिमिटेड
|
13
|
लेखा वायरलेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
|
14
|
मैट्रिक्स कॉमसेक प्राइवेट लिमिटेड
|
15
|
नेटलिंक आईसीटी प्राइवेट लिमिटेड
|
16
|
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया प्रा। लिमिटेड
|
17
|
पनाचे डिजिलाइफ लिमिटेड
|
18
|
प्रियराज इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
|
19
|
समृद्धि ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड
|
20
|
संसप टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
|
21
|
छठी एनर्जी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
|
22
|
स्काईक्वाड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड
|
23
|
सुरभि सैटकॉम प्राइवेट लिमिटेड
|
24
|
सिनेग्रा ईएमएस लिमिटेड
|
25
|
सिस्ट्रोम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
|
26
|
टेक्निका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
|
27
|
तियानिन वर्ल्डटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
|
28
|
विहान नेटवर्क्स लिमिटेड
|
29
|
डिक्सन इलेक्ट्रो एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड
|
30
|
एचएफसीएल लिमिटेड
|
31
|
आईटीआई लिमिटेड
|
32
|
नियोलिंक टेली कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड
|
33
|
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड
|
34
|
तेजस नेटवर्क लिमिटेड
|
35
|
वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
|
36
|
कॉमस्कोप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
|
37
|
फ्लेक्सट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
|
38
|
जाबिल सर्किट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
|
39
|
नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
|
40
|
राइजिंग स्टार्स हाई-टेक प्राइवेट लिमिटेड
|
41
|
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड
|
42
|
सनमीना-एससीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
|
*******
एमजी/एएम/आईपीएस/एसएस
(Release ID: 1872375)
Visitor Counter : 336