रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेल 28 अक्टूबर से एक महीने तक मेगा सुरक्षा अभियान चलाएगा


इस अभियान का उद्देश्य अचल संपत्तियों, लोकोमोटिव और रोलिंग स्टॉक के रखरखाव में किसी भी तरह की कमी को दूर करना है

इस अभियान के दौरान क्षेत्रीय मुख्यालय एवं मंडल कार्यालय के अधिकारी सघन निरीक्षण करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 27 OCT 2022 3:29PM by PIB Delhi

सुरक्षा भारतीय रेल की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है और इस पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है। रेल मंत्रालय ने अचल संपत्तियों, लोकोमोटिव और रोलिंग स्टॉक के रखरखाव में किसी भी तरह की कमी को दूर करने और भारतीय रेल से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी क्षेत्रीय रेलवे को 28 अक्टूबर से एक महीने का सुरक्षा अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। इस अभियान के दौरान, मौजूदा प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा और मानवीय पहलुओं की निगरानी की जाएगी।

रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मुख्यालय और मंडलों के अधिकारी सघन निरीक्षण करें और इस अभियान के दौरान निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों में सुधार सुनिश्चित करें। इस अभियान के दौरान प्रत्येक मंडल में प्रत्येक दिन मुख्यालय का कम से कम एक अधिकारी निरीक्षण पर होना चाहिए। साथ ही, प्रत्येक मंडल का प्रत्येक प्रमुख खंड एक अधिकारी द्वारा नाइट फुट प्लेट निरीक्षण के अधीन होना चाहिए। मंडलों के सभी खंडों का निरीक्षण डीआरएम/एडीआरएम द्वारा किया जाएगा। अचल संपत्तियों के सामान्य सेहत की जांच की जाएगी।

रेलवे बोर्ड के इस मेगा सुरक्षा अभियान के निर्देशों में सभी पटरियों की नियमित गश्त और उनकी दिन-प्रतिदिन निगरानी शामिल है। परिचालन संबंधी उचित कार्यप्रणालियों का पालन और सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी नहीं होने देना सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों पर औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए। साथ ही गेट, स्टेशन व परिचालन से जुड़े अन्य कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

***

एमजी / एएम / आर / डीए


(रिलीज़ आईडी: 1871304) आगंतुक पटल : 368
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil