रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा सचिव ने भारत-ब्रिटेन रक्षा सलाहकार समूह (डीसीजी) बैठक की सह-अध्यक्षता की

प्रविष्टि तिथि: 04 OCT 2022 5:29PM by PIB Delhi

रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने 03 अक्टूबर, 2022 को लंदन में अपने समकक्ष ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में स्थायी सचिव डेविड विलियम्स के साथ भारत-ब्रिटेन रक्षा सलाहकार समूह (डीसीजी) की बैठक की सह-अध्यक्षता की। दोनों अधिकारियों ने सेवा के विभिन्न स्तरों पर द्विपक्षीय समूहों तथा अन्य रक्षा सहयोग तंत्रों की प्रगति की समीक्षा की।

इस दौरान डॉ. अजय कुमार ने भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा एवं औद्योगिक सहयोग से संबंधित अनेक मुद्दों पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए नए क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया। साइबर तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते नये कार्य क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इसके अलावा द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

अंत में, रक्षा सचिव ने ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर टिम बैरो के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। दोनों अधिकारियों ने रक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

 

एमजी/एएम/एनके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1865154) आगंतुक पटल : 412
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi