उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएमजीकेएवाई VII, एनएफएसए अन्य योजनाओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारतीय खाद्य निगम के पास पर्याप्त खाद्यान्न स्टॉक है: केंद्र


01.04.2023 को एफसीआई के पास बफर मानदंड से अधिक खाद्यान्न भंडार होगा

Posted On: 30 SEP 2022 6:44PM by PIB Delhi

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास एनएफएसए अन्य योजनाओं और पीएमजेकेवाई की अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है। आज की तारीख में एफसीआई के पास सेंट्रल पूल में लगभग 232 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं और 209 एलएमटी चावल है।

1 अप्रैल 2023 को एनएफएसए अन्य कल्याणकारी योजनाओं और पीएमजीकेएवाई चरण VII के तहत स्टॉक की आवश्यकता को पूरा करने के बाद भी एफसीआई के पास बफर मानदंडों से अधिक आराम से स्टॉक होगा। अनुमान है कि 1 अप्रैल 2023 तक, लगभग 113 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 236 लाख मीट्रिक टन चावल सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद केंद्रीय पूल में 75 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 136 लाख मीट्रिक टन चावल के बफर मानदंडों के मुकाबले उपलब्ध होंगे।

पीएमजीकेएवाई के लिए अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए एफसीआई पूरी तरह से तैयार है और देश के सभी क्षेत्रों में खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए अधिशेष से घाटे वाले क्षेत्रों में स्टॉक को भरने में तेजी लाई जाएगी।

पीएमजीकेएवाई चरण VII (अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022) के तहत एनएफएसए के तहत कवर किए गए 79.75 करोड़ लाभार्थियों के बीच अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 के दौरान कुल 119.62 एलएमटी खाद्यान्न (21.01 एलएमटी गेहूं और 98.61 एलएमटी चावल) वितरित किया जाना है।

2021 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई जन-समर्थक घोषणा और पीएमजीकेएवाई भारत सरकार में अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा के सफल कार्यान्वयन के अनुसरण में। भारत सरकार ने PMGKAY VII को अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 तक 3 महीने की और अवधि के लिए बढ़ा दिया है।

***

एमजी/एएम/वीएस


(Release ID: 1864034) Visitor Counter : 291


Read this release in: English , Urdu , Marathi