रक्षा मंत्रालय
ईएनएस तरकश पोर्ट जेंटिल, गैबॉन में भारतीय नौसेना के युद्धपोत का पहला दौरा
Posted On:
26 SEP 2022 4:57PM by PIB Delhi
आईएनएस तरकश ने समुद्री डकैती रोधी गश्त के लिए गिनी की खाड़ी में उसकी इन दिनों चल रही तैनाती के अंतर्गत पोर्ट जेंटिल, गैबॉन में एक पोर्ट कॉल किया। यह किसी भारतीय नौसेना जहाज की गैबॉन की पहली यात्रा है।
इस बंदरगाह में अपने प्रवास के दौरान, जहाज और उसके चालक दल आधिकारिक और पेशेवर बातचीत के साथ-साथ खेल संबंधी आयोजनों में भाग लेंगे।
उनकी पेशेवर बातचीत में अग्निशमन और क्षति नियंत्रण, चिकित्सा और हताहतों की निकासी के मुद्दों और गोताखोरी संबंधी ऑपरेशन्स पर चर्चा और अभ्यास शामिल होंगे। स्थितियों के परिचय के उद्देश्य से करवाए गए दौरे भी होंगे। इसके अतिरिक्त योग सत्र और सामाजिक बातचीत की भी योजना बनाई गई है।
यह जहाज आगंतुकों के लिए भी खुला रहेगा।
*****
एमजी/एएम/एबी/एसएस
(Release ID: 1862291)
Visitor Counter : 413