श्रम और रोजगार मंत्रालय
कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – अगस्त, 2022
Posted On:
20 SEP 2022 5:57PM by PIB Delhi
कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87 = 100) माह अगस्त, 2022 में प्रत्येक 9 अंक बढ़ कर क्रमशः 1140 (एक हजार एक सौ चालीस) तथा 1152 (एक हजार एक सौ बावन) अंकों के स्तर पर रहे। सूचकांक के इस बदलाव में मुख्य योगदान खाद्य समूह का क्रमशः 7.74 और 7.36 अंक रहा । यह वृद्धि मुख्यतः चावल, गेहूं-अटा, बाजरा, मक्का, दालें, दूध, प्याज, हरी/सूखी मिर्च, साबुत हल्दी, मिश्रित मसाले, सब्जियां और फल, गुड़, इत्यादि की कीमतों के कारण रही ।
विभिन्न राज्यों के सूचकांकों में वृद्धि भिन्न-भिन्न रही । कृषि श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 3 से 15 अंकों की वृद्धि रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1312 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 898 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।
ग्रामीण श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 3 से 17 अंकों की वृद्धि रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1301 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 951 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।
राज्य स्तर पर, कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में असम राज्य में अधिकतम वृद्धि प्रत्येक 13 अंकों की मुख्यत: चावल, गेहूं का आटा, सूखी मिर्च, सब्जियां और फलों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण रहीं ।
सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित मुद्रास्फीति की यतार्थ दर अगस्त, 2022 में 6.94% और 7.26% रही, जबकि जुलाई, 2022 में क्रमशः 6.60% और 6.82% रही और पिछले साल इसी महीने के दौरान यह क्रमशः 3.90% और 3.97% थी। इसी तरह, खाद्य मुद्रास्फीति अगस्त, 2022 में 6.16% और 6.21% रही, जो जुलाई, 2022 में क्रमशः 5.38 और 5.44% और पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान क्रमशः 2.13% और 2.32% थी।
अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार)
माह सितंबर, 2022 के लिए कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 20 अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा ।
*****
एमजी /एएम/ केजे
(Release ID: 1860971)
Visitor Counter : 441