सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

देश भर के सभी एनसीसी राज्य निदेशालयों के साथ एनसीसी कैडेट और युवा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए


केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से पारस्परिक संवाद के कार्यक्रम की अध्यक्षता की

नशीले पदार्थों के खतरनाक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए, आज डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (डीएआईसी) नई दिल्ली में एनसीसी कैडेटों के साथ पारस्परिक संवाद और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एक सामूहिक प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Posted On: 12 SEP 2022 9:19PM by PIB Delhi

युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराने की तत्काल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और युवाओं में एनसीसी के व्यापक प्रभाव को पहचानते हुए आज डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (डीएआईसी) में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एनसीसी कैडेटों के साथ बातचीत और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सामूहिक प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002K1CR.jpg

पारस्परिक संवाद के कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की। देश में एनसीसी के कई राज्य निदेशालयों ने लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेटों की सक्रिय भागीदारी से उम्मीद है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस अभियान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00392LL.jpg

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नशे की लत समाज और परिवार के लिए एक बड़ी समस्या है। सामाजिक संगठनों, एनसीसी कैडेटों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों को इसके परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

राज्यों के समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव, डॉ. अंबेडकर चेयर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में एनसीसी कैडेटों और युवाओं को इस बातचीत और शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने और देखने की सुविधा प्रदान करने के लिए कहा गया था। इस कार्यक्रम में देश भर के हजारों एनसीसी कैडेटों और युवाओं ने भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0040A45.jpg

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नशीली दवाओं की मांग को घटाने के लिए भारत सरकार का मुख्य विभाग है। युवाओं, बच्चों और समाज के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए, भारत सरकार के द्वारा 15 अगस्त, 2020 को पहचाने गए 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) शुरू किया गया। अब तक 3 करोड़ युवाओं, 2 करोड़ महिलाओं सहित 8 करोड़ से अधिक लोग और 1.59 लाख शिक्षण संस्थान एनएमबीए का हिस्सा बन चुके हैं।

 

मंत्री के भाषण के लिए यहां देखें

****

एमजी/एएम/एसएस/एसएस


(Release ID: 1859801) Visitor Counter : 139


Read this release in: English , Urdu , Marathi