रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

Posted On: 14 SEP 2022 6:45PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष श्री लॉयड ऑस्टिन के बीच आज टेलीफोन पर गर्मजोशी से सार्थक बातचीत हुई। उन्होंने बहुआयामी भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग की समीक्षा की और सैन्य सहयोग को और मजबूत करने के लिए परस्पर प्रतिबद्धता दोहराई।

श्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत के रक्षा आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया तथा भारत-अमेरिका रक्षा औद्योगिक और प्रौद्योगिकी सहयोग को और मजबूत करने की आशा व्यक्त की।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और श्री लॉयड ऑस्टिन ने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की और इस क्षेत्र एवं इसके बाहर शांति व स्थिरता बनाए रखने की अपनी साझा इच्छा की पुष्टि की। श्री राजनाथ सिंह ने उन्हें पाकिस्तान के एफ-16 बेड़े के लिए पैकेज प्रदान करने के अमेरिकी सरकार के निर्णय पर भारत की चिंता से अवगत करवाया।

दोनों मंत्रियों ने दोहराया कि दोनों पक्ष भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से अपने उपयोगी कार्यक्रमों को जारी रखेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि वह 2023 में अगली मंत्रिस्तरीय 2+2 वार्ता के लिए भारत में श्री लॉयड ऑस्टिन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

*****

एमजी/एएम/एबी/डीवी



(Release ID: 1859387) Visitor Counter : 259


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil