वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

समृद्धि के लिए भारत-प्रशांत आर्थिक प्रारूप (आईपीईएफ) की मंत्री स्तरीय बैठक समावेशी और उपयोगी रही: श्री पीयूष गोयल


आईपीईएफ के 14 देशों का यह समूह मिलकर उन देशों के बीच व्यापार के नियमों को परिभाषित करेगा, जो भविष्य में निष्पक्षता, पारदर्शिता और नियम आधारित व्यापार में विश्वास करते हैं: श्री गोयल

केंद्रीय मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया के अपने समकक्षों से मुलाकात की; व्यापार और निवेश को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई

Posted On: 10 SEP 2022 12:04PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत-प्रशांत आर्थिक प्रारूप (आईपीईएफ) की मंत्री स्तरीय बैठक के दौरान खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र में साझा हितों के साथ समान सोच वाले, नियम आधारित, पारदर्शी देशों के समूह को एक साथ लाने के लिए उपयोगी चर्चा हुई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001X432.jpg

 

भारत हर पहलू पर हुई चर्चा में शामिल रहा, यह बताते हुए श्री गोयल ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला, कर और भ्रष्टाचार रोकने और स्वच्छ ऊर्जा से संबंधित चार में से तीन स्तंभों पर भारत के अनुकूल परिणाम आए, जिसके बाद हम घोषणापत्र में शामिल हुए। एक स्तंभ, जो मुख्य रूप से व्यापार पर संबंधित है, मंत्री ने कहा कि प्रारूप की रूपरेखा- विशेष रूप से पर्यावरण, श्रम, डिजिटल व्यापार और सार्वजनिक खरीद से संबंधित आवश्यक प्रतिबद्धताओं पर- अब भी तैयार हो रही है।

मंत्री ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि सदस्य देशों को क्या लाभ होंगे और क्या पर्यावरण जैसे पहलुओं पर कोई शर्त विकासशील देशों के साथ भेदभाव कर सकती है, जिनके लिए आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए कम लागत और सस्ती ऊर्जा प्रदान करना अनिवार्य है।

श्री गोयल ने इस बात को भी रेखांकित किया कि भारत अपने डिजिटल ढांचे और कानूनों को मजबूत करने की प्रक्रिया में है, खासतौर से गोपनीयता और डेटा के संबंध में। उन्होंने कहा कि इसलिए भारत आईपीईएफ में ट्रेड ट्रैक के साथ जुड़ते हुए अंतिम रूपरेखा के सामने आने की प्रतीक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि इस बीच अधिकारी खुले दिमाग से और भारत के लोगों एवं व्यवसायों के सर्वोत्तम हित में चर्चा में भाग लेंगे।

एक सवाल के जवाब में, मंत्री ने कहा कि विकसित देशों की कुछ जिम्मेदारियां भी ऐसे किसी समझौते का अभिन्न अंग होनी चाहिए और यह एक ऐसी चीज है जिसके लिए गहन जुड़ाव की आवश्यकता होगी।

श्री गोयल ने सभी सदस्य देशों की तेजी की सराहना की, जिसके चलते मई 2022 में शुरूआत के बाद सितंबर में पहली मंत्रिस्तरीय बैठक हुई और भविष्य के समझौतों के लिए व्यापक रूपरेखा तैयार की गई। मंत्री ने अमेरिका के दोनों नेताओं, वाणिज्य मंत्री जिना रायमॉन्डो और व्यापार प्रतिनिधि दूत कैथरीन ताए, की आईपीईएफ को सफल बनाने में उनकी अटूट प्रतिबद्धता और समावेशी चर्चाओं के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने चर्चा के दौरान भारत का बहुत समर्थन किया।

मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि 14 देशों का यह समूह मिलकर उन देशों के बीच व्यापार के नियमों को परिभाषित करेगा जो भविष्य में निष्पक्षता, पारदर्शिता और नियम आधारित व्यापार में विश्वास करते हैं।

श्री गोयल ने आज लॉस एंजिलिस में आईपीईएफ की बैठक से इतर ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डॉन फैरेल से भी मुलाकात की।

उन्होंने ट्वीट किया, 'आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने के साथ हमारे व्यापारिक और निवेश संबंध मजबूत हुए हैं। आईपीईएफ के तहत द्विपक्षीय व्यापार और सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई।'

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002H7PX.jpg

 

केंद्रीय मंत्री ने मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर इंडोनेशिया के आर्थिक मामलों के समन्वय मंत्री एयरलंगा हार्टार्टो से बातचीत की। मंत्री ने ट्वीट किया, 'आईपीईएफ के तहत द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने के साथ ही भारत और इंडोनेशिया के बीच आर्थिक सहयोग को गति देने पर चर्चा हुई।'

 

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0037ELO.jpg

 

श्री गोयल ने दुनिया के सबसे व्यस्त बंदरगाहों में से एक, लॉस एंजिलिस बंदरगाह का भी दौरा किया।

उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत के बंदरगाह क्षेत्र में निवेश करने का यह सही समय है, जिसे लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने के लिए विस्तारित और उन्नत किया जा रहा है। भारत और अमेरिका व्यापार एवं निवेश संबंधों को गहरा करने के साथ ही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करना चाहते हैं।'

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004HRHC.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005PKHO.jpg

 

एमजी/एएम/एएस



(Release ID: 1858581) Visitor Counter : 225


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil