रक्षा मंत्रालय
टोरस सैनिक आरामगृह का उद्घाटन
Posted On:
26 AUG 2022 1:33PM by PIB Delhi


76MG.JPG)
CIYR.jpg)
1. लेफ्टिनेंट जनरल नव के. खंडूरी, एवीएसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी, पश्चिमी कमान ने 25 अगस्त, 2022 को दिल्ली कैंट में टोरस सैनिक आरामगृह का उद्घाटन किया। यह अपनी तरह की पहली सुविधा है, जिसका निर्माण भारतीय सेना ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के सहयोग से एक समान मूल्य बुनियादी ढांचा परियोजना के रूप में किया है। इस अवसर पर डीएमआरसी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
2. 148 बिस्तरों वाले इस अत्याधुनिक भवन में सुंदर रूप से डिज़ाइन किए गए वेटिंग लाउंज, इन-हाउस डाइनिंग, हरा-भरा क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस भवन का निर्माण मुख्य रूप से अपने और अपने आश्रितों की चिकित्सा उपचार के लिए दिल्ली आने वाले सेवारत/सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों को आरामदायक ठहरने की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। यह सुविधा शेयर एंड केयर के लोकाचार के अनुरूप अपने सेवारत/सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
***
एमजी/एएम/आईपीएस/एचबी
(Release ID: 1854670)
Visitor Counter : 588