कोयला मंत्रालय
कोयला मंत्रालय ने कोयला खदानों के सफल बोलीदाताओं के साथ 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए
कुल पीक रेट क्षमता 24 मिलियन टन कोयले की हुई
कुल 4286.53 करोड़ रुपये के राजस्व और 31945 रोजगार के अवसर का अनुमान
कुल 3565.50 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद
कोयला मंत्रालय ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान 900 मिलियन टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य रखा है; निकट भविष्य में और भी कोयला ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी - श्री प्रल्हाद जोशी
Posted On:
17 AUG 2022 6:44PM by PIB Delhi
केन्द्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कोयला मंत्रालय द्वारा निकट भविष्य में 107 से अधिक कोयला ब्लॉक नीलामी के लिए उपलब्ध कराए जायेंगे। वह उस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जिसमें कोयला मंत्रालय ने आज यहां कोयले की बिक्री की 13वीं किश्त, 14वीं किश्त के और 12वीं किश्त के दूसरे प्रयास के तहत 16 कोयला खदानों के लिए सफल बोलीदाताओं के साथ करार किया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले चार महीनों के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड ने लगभग 207 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कोयला मंत्रालय ने इस वित्तीय वर्ष में 900 मिलियन टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य रखा है और सीआईएल का लक्ष्य 700 मिलियन टन का है।
श्री जोशी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत तेज गति से आगे बढ़ रही है और कोयला आधारित बिजली उत्पादन में इस वर्ष 16.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और घरेलू कोयले का उत्पादन 22 प्रतिशत बढ़ा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत की जरूरत 1.5 बिलियन टन कोयले की होगी। कोयला क्षेत्र में सुधार और पारदर्शिता लाने हेतु प्रधानमंत्री के बहुमूल्य मार्गदर्शन को याद करते हुए, श्री जोशी ने सफल बोलीदाताओं से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में कोयला, खान एवं रेल राज्यमंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, कोयला सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन, अतिरिक्त सचिव श्री एम. नागराजू और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यह आयोजन जून, 2020 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में वाणिज्यिक कोयला खनन के शुभारंभ के बाद से अब तक 43 कोयला खदानों के सफल आवंटन का साक्षी बना।
कुल 23.77 मिलियन टन प्रति वर्ष की कुल पीक रेट क्षमता स्तर पर उत्पादन को ध्यान में रखते हुए, वाणिज्यिक नीलामी के इन तीन चरणों से कुल 4286.53 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व अर्जित होने का अनुमान है। एक बार पूरी तरह से संचालन शुरू होने के बाद, इन कोयला खदानों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 31,954 लोगों के लिए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। इन खदानों के संचालन के लिए कुल 3565.50 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
जिन 16 खदानों के लिए कोयला खदान / ब्लॉक उत्पादन और विकास समझौते किए गए हैं, उनमें बेहराबंद नॉर्थ एक्सटेंशन, गोंडबहेरा उझेनी ईस्ट, टोकीसूद ब्लॉक II, बंखुई, बिजहान, बृंदा एवं ससई, कोइलाजन, गरमपानी, माजरा, नामचिक नामफुक, उत्कल सी, चिनोरा, उत्कल बी1 एवं उत्कल बी2 और गारे पाल्मा IV/6 शामिल हैं। सफल बोलीदाताओं में ऑरो कोल प्राइवेट लिमिटेड, एमपी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड, ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, यज़्दानी स्टील एंड पावर लिमिटेड, महानदी माइन्स एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड, डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड, असम मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बीएस इस्पात लिमिटेड, प्लेटिनम अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड शामिल हैं।
13वीं किश्त में 88 कोयला खदानों की नीलामी की गई। इन 88 कोयला खदानों में से 10 खदानों के लिए दो या दो से अधिक बोलियां प्राप्त हुई थीं, जिनकी सफलतापूर्वक नीलामी हो चुकी है। 14वीं किश्त में 99 खदानों की नीलामी की गई। पांच खदानों के लिए दो या दो से अधिक बोलियां प्राप्त हुई थीं, जिनकी सफलतापूर्वक नीलामी हो चुकी है।
12वीं किश्त के दूसरे प्रयास में 11 कोयला खदानों की नीलामी की गई। बोलीदाताओं की ओर से चार कोयला खदानों के लिए कुल सात बोलियां प्राप्त हुई थीं। इन चार खानों में से दो कोयला खदानों के लिए दो या दो से अधिक बोलियां प्राप्त हुईं, जिनकी सफलतापूर्वक नीलामी की गई और शेष दो कोयला खदानों के लिए एकल बोली प्राप्त हुई और वे सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति (ईसीओएस) से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप सफल बोलीदाताओं को आवंटित की गई। इन सभी किश्तों के लिए अर्जित राजस्व हिस्सेदारी की प्रतिशतता 5 प्रतिशत से लेकर 344.75 प्रतिशत तक की है और औसत राजस्व हिस्सेदारी की प्रतिशतता 58.07 प्रतिशत की है।
यहां यह तथ्य याद रखा जा सकता है कि कोयला मंत्रालय ने तीसरी किश्त से कोयला गैसीकरण के लिए प्रोत्साहन को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। इस कदम से 2029-2030 तक 100 मीट्रिक टन (एमटी) कोयला गैसीकरण के लक्ष्य को हासिल करने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी।
एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, जोकि कोयला खदान की वाणिज्यिक नीलामी के लिए कोयला मंत्रालय के लेनदेन सलाहकार है, ने इस नीलामी की कार्यप्रणाली तैयार की थी और नीलामी प्रक्रिया में मंत्रालय की सहायता की थी।
****
एमजी / एएम / आर
(Release ID: 1852747)
Visitor Counter : 677