युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने द्वितीय ब्रिक्स युवा शिविर के उद्घाटन समारोह में ब्रिक्स देशों के युवा प्रतिभागियों और आधिकारिक प्रतिनिधियों को संबोधित किया  

Posted On: 04 AUG 2022 6:59PM by PIB Delhi

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने 2 अगस्त 2022 को द्वितीय ब्रिक्स युवा शिविर के उद्घाटन समारोह में ब्रिक्स देशों के युवा प्रतिभागियों और आधिकारिक प्रतिनिधियों को वीडियो के माध्यम से संबोधित किया।

 

IMG_256

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार की प्राथमिकता दुनिया भर के युवाओं के बीच चिरस्थायी जुड़ाव सुनिश्चित करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए पर्यावरण के लिए जीवन शैली (लाइफ) अभियान पर प्रकाश डाला और युवाओं से एकजुट होने एवं पर्यावरण के लिए जीवन शैली (लाइफ)को एक ऐसे अभियान के रूप में आगे बढ़ाने का अनुरोध किया, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली की दिशा में एक जन आंदोलन बन सकता है। उन्होंने संसाधनपूर्ण या रचनात्मक एकीकरण के माध्यम से अंतर-पीढ़ी और स्वदेशी ज्ञान की जड़ों को निरंतर बनाए रखने के महत्व पर भी विशेष जोर दिया।

केंद्रीय मंत्री ने अत्यधिक सार्थक द्वितीय ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय युवा शिविर की मंगल कामना की।

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी                                              


(Release ID: 1848525) Visitor Counter : 368
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Odia