भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने श्रीराम ग्रुप की कंपनियों के बीच समुचित व्यवस्था और विलय की समग्र योजना को मंजूरी दी

Posted On: 02 AUG 2022 5:11PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत श्रीराम ग्रुप की कंपनियों के बीच समुचित व्यवस्था और विलय की समग्र योजना को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में श्रीलेखा बिजनेस कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड (एसबीसीपीएल), श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स (चेन्नई) प्राइवेट लिमिटेड (एसएफवीपीएल), श्रीराम कैपिटल लिमिटेड (एससीएल), श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (एसटीएफसी), श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड (एससीयूएफ), श्रीराम एलआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएलआईएच), श्रीराम जीआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एसजीआईएच) और श्रीराम इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड (एसआईएचएल) के बीच समुचित व्यवस्था और विलय की समग्र योजना शामिल है।

इस योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:-

ए. एसबीसीपीएल का एससीएल के साथ विलय;

बी. वित्तीय सेवाओं के कारोबार को आगे बढ़ाने वाले एससीएल से इस उपक्रम को अलग करना, और एसआईएचएल में उसका हस्तांतरण करना एवं निहित होना;

सी. ए) जीवन बीमा और बी) सामान्य बीमा के कारोबार को आगे बढ़ाने वाले एससीएल से उपक्रमों को अलग करना, और क्रमशः ए) एसएलआईएच); और बी) एसजीआईएच में उसका हस्तांतरण करना एवं निहित होना;

डी. एसटीएफसी के साथ एससीएल (इसके शेष उपक्रम और निवेश के साथ) का विलय; तथा

ई. एससीयूएफ का एसटीएफसी में विलय।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्‍द ही जारी किया जाएगा।

***

एमजी/एएम/आरआरएस/डीवी



(Release ID: 1847600) Visitor Counter : 274


Read this release in: English , Urdu , Telugu