जल शक्ति मंत्रालय

तमिलनाडु के पप्पनकुझी गांव में धूसर जल प्रबंधन 100 प्रतिशत पूर्ण

Posted On: 15 JUL 2022 4:47PM by PIB Delhi

सफलता गाथा:

समुदाय के सदस्यों तथा सरकारी अधिकारियों के सम्मलित प्रयास से तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के पप्पनकुझी ग्राम पंचायत में धूसर जल प्रबंधन प्रणाली सफलतापूर्वक लागू की गई है। इस प्रणाली में घरेलू पानी सोखने के गड्ढे और सामुदायिक पानी सोखने के गड्ढे क्षैतिज या उर्द्धवाकार फिल्टर के  साथ बने गड्ढे शामिल हैं। गांव में प्रतिदिन निकलने वाले 42,000 लीटर धूसर जल को कारगर तरीके से साफ किया जाता है। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी) चरण-II अभियान का हिस्सा है जिसका अभिन्न घटक धूसर जल प्रबंधन है।

सामुदायिक नेतृत्व:

यह स्वेच्छाग्रही सुश्री ए. सरला देवी थीं, जिन्होंने ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं और गांव में धूसर जल के प्रबंधन की जरूरत पर बल दिया। लोगों को यह बताया गया कि धूसर जल का क्या होता है और धूसर जल के अनुचित प्रबंधन के खतरे क्या हैं। इसके बाद गांव के अध्यक्ष श्री गणेशन तथा पंचायत सचिव ने धूसर जल प्रबंधन की आवश्यकता के बारे में लोगों को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और नवम्बर 2021 में पप्पनकुझी में एक प्रणाली स्थापित करने के लिए आवश्यक धन का आवंटन किया। एक ओर जहां पंचायत ने प्रणाली के संचालन और रखरखाव पर ध्यान दिया वहीं समुदाय को बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कुछ निश्चित सावधानियां बरतने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसमें यह सुनिश्चित करना था कि अपशिष्ट ड्रेनेज चैनलों में डंप नहीं किया जाए। धूसर जल के रूकाव को रोकने के लिए गाद निकाला गया और स्टॉर्म वाटर ड्रेन की नियमित रूप से सफाई की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001Q0D9.jpg 

गांव की पृष्ठभूमि :

कांचीपुरम जिले के श्रीपेरूमबदुर ब्लॉक स्थित पप्पनकुझी दो बस्तियों से बना है। पप्पनकुझी गांव और पप्पनकुझी कॉलनी के 474 घरों की कुल आबादी 1016 है। गांव में प्रत्येक 30,000 लीटर क्षमता के दो ओवरहेड टैंक हैं। ये परिवार प्रतिदिन लगभग 60,000 लीटर पानी की खपत करते हैं। इसमें से 70 प्रतिशत पानी बह जाता है जिससे प्रतिदिन लगभग 42,000 लीटर धूसर जल बन जाता है।

पहले जब इस तरह की प्रणाली नहीं थी तब सड़कों पर गंदा पानी बहते हुए देखना सामान्य बात थी। इससे प्रदूषण फैलता था और पानी ठहरा रहता था, मच्छरों, रोगाणुओं और परजीवियों के लिए प्रजनन स्थल बन जाता था और परिणामस्वरूप डेंगू, मलेरिया जैसे रोग होते थे। मामले को और खराब बनाने के लिए जल स्रोतों में खुले में डम्पिंग और डिसचार्ज होता था जिससे उच्च जल स्तर वाले क्षेत्रों में सतह और भूजल दोनों दूषित हो जाते थे। समुदाय को यह मालूम नहीं था कि साफ किए गए धूसर जल का उपयोग तीव्र जल तनाव से राहत देने के लिए किया जा सकता है।

धूसर जल क्या है:

धूसर जल अपशिष्ट वर्ग का श्रेणी है जो मल-मूत्र से दूषित नहीं होता है। इसमें नहाने-बर्तन धोने, कपड़े धोने के काम में इस्तेमाल पानी शामिल है।

कारगर जीडब्ल्यूएम के लिए अपनाए गए सोकपिट मॉडल: 

घर के स्तर पर घरों में पानी सोखने के गड्ढे 93 घरों में बनाए गए। इनमें से प्रत्येक पर 9300 रुपए खर्च हुए। इसके अतिरिक्त ग्रेनेज प्रणाली के निष्पादन स्थानों पर दो करोड़ रुपए की लागत से क्षैतिज प्रकार के फिल्टर के साथ दो सामुदायिक पानी सोखने के गड्ढे बनाए गए। इसमें प्रत्येक पर 1,33,000 रुपए की लागत आई। पानी सोखने ऐसे गड्ढे उच्च भूजल स्तर वाले कलस्टरों के लिए उपयुक्त होते हैं और शोधित जल का उपयोग कृषि उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 127,000 रुपए की लागत से जल निकासी प्रणाली के निष्पादन स्थान पर एक उर्द्धवाकार फिल्टर के साथ सामुदायिक पानी सोखने का गड्ढा बनाया गया है जो निम्नस्तर जल वाले कलस्टरों के लिए उपयुक्त है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0028WGF.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0035KLG.jpg

व्यक्तिगत घरेलू पानी सोखने के गड्ढ़े का निर्माण स्थानीय सामग्रियों से करना आसान है। इस प्रणाली के तहत धूसर जल को स्रोत पर ही साफ किया जा सकता है ताकि गांव के रास्तों, खुली जमीन या निचले क्षेत्रों में गंदे पानी का बहाव रोका जा सके। पप्पनकुझी गांव में 93 घर ड्रेनेडज चैनल से जुड़े नहीं थे और इसलिए उन्हें धूसर जल प्रंबधन के लिए व्यक्तिगत घर में पानी सोखने के गड्ढ़े दिए गए।

व्यक्तिगत घरेलू पानी सोखने के गड्ढे के घटकों में एक संग्रहण पाइप या प्लेटफॉर्म शामिल होता है जहां घरों से निकले घूसर जल को एकत्र किया जाता है, एक परीक्षण चैम्बर होता है जहां धूसर जल में निलंबित ठोस और अन्य तैरती चीज को फिल्टर किया जाता है, और पानी सोखने का गड्ढा जिसमें एक कंकरीट टब होता है उसे अंदर रखा जाता है, यहीं निलंबित कण जमा रहते हैं जिससे धूसर जल फिल्टर मीडिया में बह कर फिल्टर हो जाता है और सुरक्षित रूप से जमीन में रिस जाता है।

क्षैतिज और लम्बे किस्म के फिल्टर के साथ सामुदायिक पानी सोखने का गड्ढा:

क्षैतिज और खड़े किस्म के फिल्टर पानी सोखने के गड्ढे दोनों ही जगह की कमी वाले घरों से निकले धूसर जल के उपचार में कुशल हैं। वे सामान्यतः जल निकासी प्रणालियों के बहाव स्थानों पर बने होते हैं।

पप्पनकुझी गांव में ड्रेनेज प्रणाली धूसर जल निष्पादन स्थानों तक बनी है। यह देखते हुए क्षैतिज किस्म के पानी सोखने के गड्ढे अधिक जल स्तर वाले स्थानों के लिए उपयुक्त हैं जहां साफ किए गए पानी को फिर से प्राप्त किया जा सकता है और कृषि कार्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है;  पप्पनकुझी गांव में ऐसे दो पानी सोखने के गड्ढे बनाए गए थे।

दूसरी ओर, पानी सोखने के उर्द्धवाकार गड्ढों को क्षैतिज गड्ढों की तुलना में कम जमीन की जरूरत होती है। इसे कम जल स्तर वाले क्षेत्रों में बनाया जाता है जहां साफ किया गया पानी भूजल स्तर को भरने में सहायता करेगा। पप्पनकुझी में एक उर्द्धवाकार गड्ढा है जिसका निर्माण सिवनकोइल स्ट्रीट के निकट 1,27000 रुपए में किया गया था।

***

एमजी/एएम/एजी/ओपी



(Release ID: 1841851) Visitor Counter : 407


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu