विधि एवं न्‍याय मंत्रालय

प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल इंडिया सप्ताह का उद्घाटन किया


विधि कार्य विभाग ने ई-शासन और डिजिटल समाधान बढ़ाने के लिए शुरू की गई डिजिटल पहलों को प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम में भाग लिया

Posted On: 04 JUL 2022 8:44PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा गांधीनगर, गुजरात में आयोजित डिजिटल इंडिया वीक, एक डिजिटल एक्सपो-डिजिटल मेला का उद्घाटन किया। इसका विषय 'डिजिटल इंडिया: कैटलाइजिंग न्यू इंडियाज टेकेड' है जो भारत के तकनीकी कौशल को दुनिया के सामने दिखाने की परिवर्तन यात्रा पर आधारित है।

विधि और न्याय मंत्री, श्री किरेन रिजिजू और विधि और न्याय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में विधि और न्याय मंत्रालय के विधि कार्य विभाग ने डिजिटल इंडिया सप्ताह में भाग लिया जिसका आयोजन 4 जुलाई से 6 जुलाई 2022 तक ई-शासन और डिजिटल समाधानों को बढ़ाने के लिए शुरू की गई डिजिटल पहलों को प्रदर्शित करने के लिए किया गया है। विभाग में अपर सचिव डॉ. अंजू राठी राणा के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम डिजिटल प्रौद्योगिकी अपनाने, न्याय वितरण में सुधार लाने और इसे नागरिकों के लिए अधिक अनुकूल बनाने की विभाग की पहलों को प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम में भाग ले रही हैं।

सबसे महत्वपूर्ण पहलों में से एक कानूनी सूचना प्रबंधन और ब्रीफिंग सिस्टम (एलआईएमबीएस) है, जो एक अभिनव वेब-आधारित एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर टूल है जो मानक टेम्पलेट्स का उपयोग करता है, अदालती मामलों की सक्रिय, पारदर्शी और प्रभावी तरीके से निगरानी करता है। यह एक डैशबोर्ड आधारित प्रणाली है। एलआईएमबीएस उचित ई-शासन सुनिश्चित करता है, जिसकी सरकार ने कल्पना की है।

विभाग ने ई-ऑफिस का उपयोग करना शुरू कर दिया है और सक्रिय मामलों के सभी मुकदमेबाजी रिकॉर्ड को समयबद्ध तरीके से डिजिटाइज़ किया है। इससे सरकारी मुकदमेबाजी के मामलों की वर्चुअल सुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाने में मदद मिली है। यह "डिजिटल इंडिया" के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नोटरी ऑनलाइन आवेदन पोर्टल अगला सॉफ्टवेयर उपकरण है जिसने आवेदन प्रक्रिया को उपयोगकर्ता के अत्यंत अनुकूल बना दिया है। अब आवेदक घर पर या कहीं भी बैठकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सरल हो गई है और इससे आवेदनकर्ताओं के पैसे और कागज की भारी मात्रा में बचत हुई है। यह सार्वजनिक जन केन्‍द्रित न्याय वितरण पहल का एक और उदाहरण है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0013GEC.jpg

रंग-बिरंगे पोस्टर और बैनर के साथ एक स्टॉल लगाया गया है, जिसमें एक वीडियो दिखाया गया है जिसमें विधि मंत्री नोटरी ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का उद्घाटन कर रहे हैं; एक एलईडी टीवी लगातार नोटरी और एलआईएमबीएस के बारे में आकर्षक प्रस्तुतियों के स्लाइड शो दिखाता है और एलआईएमबीएस और नोटरी की वीडियो प्रस्तुतियां की जा रही हैं। एलआईएमबीएस और नोटरी के बारे में ब्रोशर आगंतुकों को वितरित किए जा रहे हैं, और हमारे प्रतिनिधि एलआईएमबीएस और नोटरी ऑनलाइन आवेदन पोर्टल की विशेषताओं और लाभों को प्रदर्शित करने के लिए वहां मौजूद हैं।

*****

एमजी/एएम/केपी/एसएस  



(Release ID: 1839270) Visitor Counter : 297


Read this release in: English , Urdu , Marathi