कोयला मंत्रालय

कोयला मंत्रालय को वाणिज्यिक खनन हेतु कोयला खदानों की नीलामी के लिए 38 बोलियां प्राप्त हुईं


ऑनलाइन बोलियां 28 जून, 2022 को खोली जाएंगी

(कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी की 15वीं किश्त)

(खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी की 5वीं किश्त)

और

(कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी की 14वीं किश्त का दूसरा प्रयास)

(खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी की चौथी किश्त का दूसरा प्रयास)

और

(कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी की 13वां किश्त का दूसरा प्रयास)

(खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी की तीसरी किश्त का दूसरा प्रयास)

Posted On: 27 JUN 2022 6:27PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण द्वारा 30 मार्च, 2022 को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की पांचवीं किश्त, चौथी किश्त का दूसरा प्रयास और तीसरी किश्त का दूसरा प्रयास शुरू किया गया था। सभी कोयला खदानों के लिए ऑनलाइन तकनीकी बोली जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 को 1200 बजे और ऑफलाइन बोली जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 को 1600 बजे थी।

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की तीन किश्तों के तहत कुल 38 ऑफलाइन बोलियां प्राप्त हुईं। नीलामी की पांचवीं किश्त के तहत 15 कोयला खदानों के लिए कुल 28 ऑफलाइन बोलियां प्राप्त हुईं, वहीं 8 कोयला खदानों के लिए दो या अधिक बोलियां प्राप्त हुई हैं। तीसरी किश्त के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 9 कोयला खदानों की नीलामी की गई और 6 कोयला खदानों के लिए 6 बोलियां प्राप्त हुई हैं। चौथी किश्त के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 4 कोयला खदानों की नीलामी की गई और 3 कोयला खदानों के लिए 4 बोलियां प्राप्त हुई हैं।

नीलामी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में प्राप्त ऑनलाइन बोलियां 28 जून, 2022 को सुबह 10 बजे से टैगोर चैंबर्स, स्कोप कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली - 110003 में इच्छुक संभावित बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोली जाएंगी।   

********

एमजी / एएम / आर /वाईबी



(Release ID: 1837361) Visitor Counter : 272