युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री ने राष्ट्र निर्माण में अधिक युवा स्वयंसेवकों के प्रवेश का आह्वान किया; सभी स्वयंसेवकों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए डिजिटलीकरण अभियान

Posted On: 25 JUN 2022 7:49PM by PIB Delhi

केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्यों से नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सामाजिक सेवा (एनएसएस) कार्यक्रमों में युवा स्वयंसेवकों के प्रवेश को बढ़ाने का आह्वान किया। दूसरे दिन गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल उपस्थित थे।

गुजरात के केवड़िया में दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन दिवस पर अपने संबोधन में युवा कार्य एवं खेल मंत्री श्री ठाकुर ने कोविड महामारी के दौरान नागरिक समाज की सेवा में युवा स्वयंसेवकों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की ओर इशारा किया और कहा कि राज्यों को भारत की विशाल युवा क्षमता और उन्हें राष्ट्र निर्माण परियोजनाओं की एक श्रृंखला में शामिल करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने देश के युवाओं को एक साथ लाने और एक मोबाइल ऐप बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया जो पूरे देश में युवा स्वयंसेवकों की अंतिम मील कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।

विभिन्न राज्यों के 15 युवा कार्य एवं खेल मंत्रियों सहित 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने इस दो-दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। यह सम्मेलन भारत को एक खेल राष्ट्र बनाने के उपायों पर चर्चा और विचार-विमर्श का एक राष्ट्रीय मंच था। चर्चा के दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि सभी राज्यों का एक साझा सूचना बैंक विकसित करने की आवश्यकता है जो विभिन्न क्षेत्रों और खेल विषयों में मौजूदा बुनियादी ढांचे, कोचों की संख्या, उपकरण सुविधाओं को प्रतिबिंबित कर सके, ताकि भविष्य की योजना आसानी से बनाई जा सके। उन्होंने कहा, "हमें अपनी आगे की योजना के लिए एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। ऐसे राज्य हैं जो कुछ खेलों में अच्छे हैं, उनके पास बेहतर कोच और बेहतर बुनियादी ढांचा है जिसका उपयोग अन्य राज्यों के एथलीटों द्वारा भी किया जा सकता है।”

भारत को दुनिया के शीर्ष 10 खेल देशों में शामिल करने के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने को पूरा करने के लिए समन्वय महत्वपूर्ण होगा। हमें हमेशा एथलीट को केंद्र में रखना होता है और अपनी नीतियों की योजना बनाते समय भी उनके जीवन की आसानी को देखना होता है।"

***

एमजी/एएम/एसकेएस/एसएस


(Release ID: 1837119) Visitor Counter : 298


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Gujarati