गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत और नेपाल के बीच सीमा प्रबंधन पर 12वें संयुक्त कार्यकारी समूह (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 15-16 जून को नई दिल्ली में आयोजित  

Posted On: 21 JUN 2022 3:32PM by PIB Delhi

सीमा प्रबंधन और सुरक्षा मामलों से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा करने वाले 12वें भारत-नेपाल संयुक्त कार्यकारी समूह (जेडब्ल्यूजी) की बैठक नई दिल्ली में 15-16 जून को आयोजित की गई थी। दो दिवसीय वार्ता के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (सीमा प्रबंधन) ने किया और नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाल के गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव ने किया।

दोनों पक्षों ने 10-11 फरवरी, 2015 को पोखरा, नेपाल में आयोजित अंतिम संयुक्त कार्यकारी समूह की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने सीमा पार आपराधिक गतिविधियों, सीमा अवसंरचना को मजबूत करने, सुरक्षा संबंधी विभिन्न संस्थानों के सशक्तिकरण एवं क्षमता निर्माण, आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम/अंकुश लगाने, इत्‍यादि से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। संयुक्त कार्यकारी समूह ने पूर्व में आयोजित सीमा जिला समन्वय समिति (बीडीसीसी) की बैठकों की समीक्षा की। संयुक्त कार्यकारी समूह ने इसके साथ ही पारस्परिक कानूनी सहायता संधि पर हस्ताक्षर करने, प्रत्यर्पण संधि और दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षर किए जाने वाले अन्य लंबित समझौता ज्ञापनों (एमओयू) की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा की।

नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को अगले साल नेपाल में आयोजित होने वाले अगले जेडब्ल्यूजी की बैठक के लिए निमंत्रण दिया।

***

एमजी/एएम/आरआरएस/एसएस                                       


(Release ID: 1835961) Visitor Counter : 468