कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मई, 2022 में कोयला उत्पादन 34 फीसदी बढ़कर 71.30 मिलियन टन हुआ


कैप्टिव/अन्य खानों के उत्पादन में पर्याप्त बढ़ोतरी

16.05 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कोयला प्रेषण 77.83 मिलियन टन के स्तर पर पहुंचा

मई में कोयला आधारित विद्युत उत्पादन में 26.18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई

Posted On: 08 JUN 2022 5:41PM by PIB Delhi

भारत का कोयला उत्पादन मई, 2021 की तुलना में मई, 2022 के 53.25 मीट्रिक टन से 33.88 फीसदी  बढ़कर 71.30 मिलियन टन हो गया। कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार मई, 2022 के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और कैप्टिव खानों/अन्य ने क्रमशः 54.72 मीट्रिक टन, 6.04 मीट्रिक टन और 10.54 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया। इस दौरान इनके उत्पादन में क्रमश: 30.04 फीसदी, 11.01 फीसदी और 83.33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इसी तरह, कोयला प्रेषण (डिस्पैच) में भी 16.05 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और मई, 2020 के 67.06 मिलियन टन के मुकाबले मई, 2022 में 77.83 मिलियन टन कोयला भेजा गया। मई, 2022 के दौरान सीआईएल, एससीसीएल और कैप्टिव/अन्य ने क्रमशः 61.24 मिलियन टन, 6.13 मिलियन टन और 10.46 मिलियन टन प्रेषण करके 11.34 फीसदी, 5.66 फीसदी और 67.06 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।

शीर्ष 37 कोयला उत्पादक खानों में से 23 का 100 फीसदी से अधिक और अन्य 10 खानों का उत्पादन 80 से 100 फीसदी के बीच रहा है।

कोयला आधारित विद्युत उत्पादन में मई, 2021 की तुलना में मई, 2022 में 26.18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मई 2022 में समग्र विद्युत उत्पादन अप्रैल 2021 की तुलना में 23.32 फीसदी और अप्रैल, 2022 में 2.63 फीसदी अधिक रहा है। कोयला आधारित विद्युत उत्पादन अप्रैल 2022 के 102529 मिलियन यूनिट की तुलना में मई 2022 में 98609 मिलियन यूनिट रहा है और इसमें 3.82 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। हालांकि, जल और पवन ऊर्जा के कारण अप्रैल 2022 के 1,36,465 मिलियन यूनिट से बढ़कर मई, 2022 में 1,40,059 मिलियन यूनिट हो गया।

****

एमजी/एमए/एचकेपी/एसएस


(Release ID: 1832331) Visitor Counter : 265


Read this release in: English , Urdu , Punjabi