पंचायती राज मंत्रालय

प्रधानमंत्री ने शिमला में 'गरीब कल्याण सम्मेलन' को संबोधित किया


केंद्रीय मंत्री और जन प्रतिनिधि महाराष्ट्र के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए

Posted On: 31 MAY 2022 4:59PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में 'गरीब कल्याण सम्मेलन' को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया गया था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/kapil1.JPEG3VKP.jpg

पंचायती राज राज्य मंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल शिमला में हो रहे इस कार्यक्रम में मुंबई से जुड़े। भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लगभग 2,000 लाभार्थी भी मुंबई से शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/kapil2.JPEGIMS1.jpg

महाराष्ट्र राज्य के जन प्रतिनिधि और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन- मुंबई, आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कॉटन टेक्नोलॉजी- मुंबई जैसे केंद्रीय संगठनों के वे वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे जो कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए, राज्य मंत्री श्री पाटिल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों के सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और अपने काम के माध्यम से उन्होंने लोगों के मन में विश्वास के साथ एक नए भारत का चेहरा बनाया है।"

रेलवे, खान और कोयला राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे जालना जिले के कई लाभार्थियों के साथ पीएम के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले लाभार्थियों के साथ शोलापुर से कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी बचत भवन हॉल में जमा हुए थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/kapil3.JPEG0DM9.jpg

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त भी जारी की। इससे करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को करीब 21000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर हो सकेगी।  इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश भर के (पीएम-किसान) के लाभार्थियों से भी बातचीत की। इस अवसर पर शिमला में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेन्द्र अर्लेकर, हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।

Follow us on social media: @PIBMumbai   Image result for facebook icon /PIBMumbai    /pibmumbai  pibmumbai[at]gmail[dot]com

एमजी/एमए/पीके



(Release ID: 1830674) Visitor Counter : 136


Read this release in: English , Urdu , Marathi