सूचना और प्रसारण मंत्रालय
एनिमेशन फिल्में समुदाय की आवाज को दर्शकों की बड़ी संख्या तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम : देबजानी मुखर्जी
पूर्वोत्तर के फिल्म निर्माता लाभ के बजाय फिल्मों के जुनून को लेकर चिंतित : जेम्स खंगेम्बम
'इन्वेस्टिंग लाइफ' जीवन के अस्तित्व के बारे में फिल्म है: वैशाली वसंत केंडल
Posted On:
30 MAY 2022 4:01PM by PIB Delhi
एमआईएफएफ 2022 में यांगून फिल्म स्कूल पैकेज की क्यूरेटर देबजानी मुखर्जी ने कहा कि एनीमेशन फिल्में हालांकि एक विशिष्ट क्षेत्र हैं लेकिन यह समुदाय की आवाज को दर्शकों की बड़ी संख्या तक पहुंचाने का एक शानदार और सशक्त माध्यम हैं। वह मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 17वें संस्करण में आयोजित #एमआईएफएफ संवाद में बात कर रही थीं। ओपनिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'मीराम- द फायरलाइन' के निर्देशक जेम्स खंगेम्बम और हिंदी डॉक्यूमेंट्री 'इन्वेस्टिंग लाइफ' की निर्देशक वैशाली वसंत केंडल भी चर्चा में शामिल हुईं।
पुरस्कार विजेता स्वतंत्र एनीमेशन फिल्म निर्मात्री और लेखिका देबजानी मुखर्जी ने 'लिंग आधारित हिंसा' और 'दोस्ती की कहानियां' विषयों के तहत छात्र फिल्मों को सलाह देने में अपनाई गई प्रक्रिया पर भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि “हमने उन छात्रों को चुना जो विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और धार्मिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें कला या फिल्म निर्माण में कोई पूर्व अनुभव या प्रशिक्षण नहीं है। हमने एनिमेटेड डॉक्युमेंट्री बनाने के लिए दो से तीन महीने एक साथ काम किया। छात्रों ने समुदाय से योगदानकर्ताओं के ऑडियो आख्यान रिकॉर्ड किए और उन्हें एनिमेशन फिल्मों में बदल दिया गया।” देबजानी ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि एमआईएफएफ जैसे मंच एनिमेशन फिल्मों के बेहतर विपणन और वितरण में मदद करेंगे।
एमआईएफएफ22 की ओपनिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'मीराम- द फायरलाइन' के निर्देशक जेम्स खंगेम्बम ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के फिल्म निर्माता मुनाफे से ज्यादा फिल्मों के जुनून को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्होंने विस्तार से बताया कि "चूंकि यह पर्यावरण पर डॉक्युमेंट्री फिल्म है, इसलिए मुझे इसे रिकॉर्ड करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। इस फिल्म के निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन मुझे इससे कोई आर्थिक लाभ नहीं मिला है। मुझे बहुत दया और प्रशंसा मिल रही है, लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है”।
अपनी फिल्म के नायक मोइरंगथेम लोइया के दिए गए संदेश को याद करते हुए जेम्स खंगेम्बम ने कहा कि प्रकृति से मानव की अपेक्षा कभी समाप्त नहीं होती है और इसे रोकना होगा। उन्होंने आगे उन घटनाओं का जिक्र किया जिनसे वो एक पत्रकार से एक फिल्म निर्माता के रूप में आज सबके सामने हैं।
हिंदी डॉक्युमेंट्री 'इन्वेस्टिंग लाइफ' की निर्देशक वैशाली वसंत केंडल ने कहा कि उनकी फिल्म मानव सहित सभी प्रजातियों के अस्तित्व के बारे में है। उन्होंने कहा कि "इस डॉक्यूमेंट्री का आइडिया कारणों के बारे में जांच-पड़ताल करने की बजाय अप्रत्याशित प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद किए जाने वाले कार्यों के बारे में बात करना है"। यह फिल्म महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों के तीन सामान्य लोगों के जीवन की कहानी है जो अकेले और दैनिक आधार पर साथी इंसानों, जानवरों और पर्यावरण के अस्तित्व और कल्याण के लिए काम करते हैं। इस मौके पर 'इन्वेस्टिंग लाइफ' के नायक माजिद और राघवेंद्र नंदे भी मौजूद थे।
***
पीआईबी एमआईएफएफ टीम | बीएसएन/एए/डीआर/एमआईएफएफ-21
हमारा मानना है कि आप जैसे फिल्म-प्रेमी के अच्छे शब्दों से अच्छी फिल्में चलती हैं। हैशटैग #AnythingForFilms / #FilmsKeLiyeKuchBhi और # MIFF2022 का उपयोग करके सोशल मीडिया पर फिल्मों के लिए अपने प्यार को साझा करें। हाँ, फ़िल्मों के लिए प्यार फैलाएं!
# एमआईएफएफ2022 की कौन सी फिल्म ने आपके दिल की धड़कन को कम या ज्यादा कर दिया? हैशटैग #MyMIFFLove का उपयोग करके दुनिया को अपनी पसंदीदा एमआईएफएफ फिल्मों के बारे में बताएं
यदि आप फिल्म की कहानी से प्रभावित हैं, तो संपर्क करें! क्या आप फिल्म या फिल्म निर्माता के बारे में और अधिक जानना चाहेंगे? विशेष रूप से, क्या आप पत्रकार या ब्लॉगर हैं जो फिल्म से जुड़े लोगों से बात करना चाहते हैं? पीआईबी आपको उनसे जुड़ने में मदद कर सकता है, हमारे अधिकारी महेश चोपडे से +91-9953630802 पर संपर्क करें। आप हमें miff.pib[at]gmail[dot]com पर भी लिख सकते हैं।
महामारी के बाद इस फिल्म महोत्सव के पहले संस्करण के लिए, फिल्म प्रेमी इस महोत्सव में ऑनलाइन भी भाग ले सकते हैं। https://miff.in/delegate2022/hybrid.php?cat=aHlicmlk पर ऑनलाइन प्रतिनिधि (अर्थात हाइब्रिड मोड के लिए) के रूप में मुफ्त में पंजीकरण करें। प्रतियोगिता की फिल्में, जब भी यहां उपलब्ध होंगी, देखी जा सकती हैं।
सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें: @PIBMumbai facebook icon /PIBMumbai /pibmumbai pibmumbai[at]gmail[dot]com के लिए इमेज रिजल्ट
एमजी / एमए / एके/वाईबी
(Release ID: 1829573)
Visitor Counter : 346